Loading election data...

Dipika Kakar और शोएब इब्राहिम ने अपने बच्चे के स्वागत के लिए बनाया खास प्लान, बताया कब शिफ्ट होंगे नये घर में

दीपिका ने बच्चे के स्वागत के लिए बहुत सारी योजनाएं बनाई थी. दंपति ने हाल ही में एक 5बीएचके अपार्टमेंट खरीदा था, जिसमें काम चल रहा था. घर के रेनोवेशन को लेकर वो फैंस को बताते रहते थे.

By Divya Keshri | June 23, 2023 5:41 PM
an image

बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) फाइनली माता-पिता बन गए है. दीपिका ने बेटे को जन्म दिया है और इसकी जानकारी एक्टर ने फैंस संग शेयर किया था. पूरे परिवार में जश्न का माहौल है और फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे है. इस बीच दीपिका- शोएब ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपने बच्चे के स्वागत के लिए क्या अरेंजमेंट्स किए.

शोएब इब्राहिम- दीपिका कक्कड़ बने माता-पिता

शोएब इब्राहिम ने बीते दिन इंस्टाग्राम स्टोरी एक पोस्ट में लिखा, “अलहम्दुलिल्लज आज 21 जून 2023 की सुबह हमें एक बच्चे का आशीर्वाद मिला है. यह प्रीमैच्‍योर बेबी है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है”. हालांकि, दीपिका ने बच्चे के स्वागत के लिए बहुत सारी योजनाएं और व्यवस्थाएं की थीं. दंपति ने हाल ही में एक 5बीएचके अपार्टमेंट खरीदा था, जिसमें काम चल रहा था. घर के रेनोवेशन को लेकर वो फैंस को बताते रहते थे.

बच्चे के स्वागत के लिए बनाया खास प्लान

टेली चक्कर की खबर के मुताबिक, शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ अपने बच्चे का कमरा एक क्यूट थीम पर पेंट करवाने का सोच रहे थे. हालांकि बच्चा अब इस दुनिया में आ चुका है और कपल कमरे की सजावट पूरी नहीं कर पाए. कपल अपने बेटे के साथ एक या दो महीने के बाद नए घर में चले जाएंगे.

Also Read: प्रेग्नेंसी में दीपिका कक्कड़ को हो रही है इस चीज की क्रेविंग, पति शोएब से बोली- मैं डॉक्टर को बोलूंगी…

दीपिका ने इन शोज में किया है काम

बता दें कि दीपिका कक्कड़ ने साल 2010 में ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ टीवी की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद वह ‘ससुराल सिमर का’ और ‘अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो’ में नजर आईं. उन्होंने ‘झलक दिखला जा 8’, ‘नच बलिए 8’ और ‘एंटरटेनमेंट की रात’ में भी भाग लिया था. दीपिका बिग बॉस 12 की विनर भी रह चुकी हैं. उन्हें आखिरी बार ‘कहां हम कहां तुम’ में देखा गया था. हालांकि सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती है.

Exit mobile version