16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dipika Kakar के बेटे को बुआ सबा से मिले खूब सारे तोहफे, जिसे जानकर आपको आ जाएगा प्यार, रूहान की दिखी झलक

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के बेटे रुहान एक महीने का हो गया है. लेटेस्ट व्लॉग में शोएब ने पूरे परिवार के साथ मिलकर अपने बेटे का वन मंथ बर्थडे मनाया. रूहान को अपनी बुआ से खूब सारे तोहफे भी मिले.

Dipika Kakar Baby: टीवी के पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम पिछले महीने ही पैरैंट्स बने है. दीपिका ने बेबी बॉय को जन्म दिया है और फैंस ने उन्हें माता-पिता बनने पर खूब सारी बधाईयां दी थी. लंबे इंतजार के बाद कपल ने अपने बेटे रूहान की पहली तसवीर अपने चाहने वालों के साथ शेयर किया था. तसवीर में ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस उसके छोटे हाथ को चूमते दिखी थी. शोएब और दीपिका उसे एकटम निहारते नजर आए थे. अब रुहान के लिए उनकी बुआ ने गिफ्ट्स भेजे है और इसके पीछे खास वजह है.

दीपिका कक्कड़ के बेटे की तसवीर

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के बेटे का जन्म पिछले महीने 21 जून को हुआ था. दीपिका की आपातकालीन सी-सेक्शन डिलीवरी हुई थी और नवजात शिशु 20 दिनों तक एनआईसीयू में था. बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ”रूहान. उसे अपनी प्रार्थनाओं में रखने के लिए धन्यवाद.” जिसके बाद कमेंट बॉक्स में बधाईयां और शुभकामनाओं का तांता लग गया है. उनके चाहने वाले दिल खोलकर रुहान पर प्यार बरसा रहे थे.

दीपिका कक्कड़ का बेटा हुआ एक महीने का

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के बेटे रुहान एक महीने का हो गया है और इस खास मौके को सेलिब्रेट किया गया. पूरे परिवार ने उसका वन मंथ बर्थडे मनाया. लेटेस्ट व्लॉग में शोएब ने अपने बेटे को अम्मी के घर ले जाते दिखे. साथ ही उन गिफ्ट्स को भी दिखाया, जो रूहान को मिला है. शोएब को एक टी-शर्ट बतौर तोहफे में मिली, जिसमें लिखा हुआ है, ‘तेरे वास्ते कुछ भी छोटू.’ साथ ही रूहान के लिए कई सारे कपड़े और खिलौने भी थे. हाथ में पहनने वाले काले मोती के ब्रेसलेट थे. हालांकि उनके बेटे की झलक दिखी, लेकिन चेहरा नहीं.

शोएब इब्राहिम के बेटे के लिए सरप्राइज

शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम ने अपने भतीजे के लिए यह प्यारा सा सरप्राइज प्लान किया था. वीडियो में रुहान के एक महीने के जन्मदिन के लिए केक भी दिखाया गया, जिसपर 1 के शेफ का था. उसके ऊपर ‘हैप्पी वन मंथ रुहान’ लिखा था. वीडियो में रुहान के दीपिका और शोएब केक काटते हुए दिखे. बता दें कि इससे पहले शोएब औऱ दीपिका जब बेबी को अस्पताल से घर लेकर आए थे, तब बेबी रूहान का घर पर शानदार तरीके से स्वागत किया गया था. फैमिली ने पूरे घर को गुब्बारों से सजाया था. साथ ही केक भी काटा गया था. इस मौके पर एक्टर के पिता काफी इमोशनल हो गए थे.

Also Read: Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani: आलिया भट्ट रह गई पीछे, रणवीर सिंह को मिली सबसे ज्यादा फीस, यहां जानिए

दीपिका ने कही ये बात

अपने बेटे को परिवार से मिल रहे प्यार से अभिभूत दीपिका ने कहा था, “एक मां के रूप में, जब आप देखते हैं कि हर कोई बहुत खुश है. मैं इतने लंबे समय तक खुद को मजबूत रखने के बाद सभी भावनाओं से अभिभूत हूं. साथ ही, वह बहुत भाग्यशाली है क्योंकि हम कहते रहते हैं कि आप सभी ने उसे जो आशीर्वाद और प्रार्थनाएं दी हैं, उसके लिए हम धन्य हैं. एक मां के रूप में, मैं आपको धन्यवाद कह सकती हूं. यह सब मेरे पति के समर्थन के बिना संभव नहीं होता.”

Also Read: Bigg Boss OTT 2: मनीषा रानी का कौन है बॉयफ्रेंड? अभिषेक मल्हान के सवाल पर बिहार की बेटी ने दिया ये जवाब

शोएब के बेटे रूहान का क्या है मतलब

शोएब ने पिछले दिनों अपने व्लॉग में बताया था कि उन्होंने और दीपिका ने अपने बेटे का नाम ‘रुहान शोएब इब्राहिम’ रखा है. रूहान नाम का मतलब दयालु और आध्यात्मिक होता है. शोएब ने कहा कि दीपिका के गर्भवती होने के एक या दो महीने बाद ही उन्होंने नाम तय कर लिया था. उन्होंने कहा कि अगर उनकी बेटी होगी तो उन्होंने नाम भी सोच लिया था. अपने विशेष नाम के खुलासे के दौरान, शोएब ने कहा, “मैडम (दीपिका) को यह नाम रुहान पसंद आया. उनका नाम दीपिका ने चुना था. हमें वास्तव में यह नाम बहुत पसंद आया और हम इसके बारे में निश्चित थे.”

सबा इब्राहिम सोशल मीडिया पर है काफी लोकप्रिय

सबा इब्राहिम के व्लॉग्स काफी पॉपुलर होते है. 16 जुलाई, 2023 को सबा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया व्लॉग शेयर किया था. वीडियो में वह अपने पति खालिद नियाज के साथ अपनी पहली जमीन खरीदने के लिए अपने ससुराल मौदहा जाती देखी थी. इसके अलावा, लवबर्ड्स को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताते देखा जा सकता है. वीडियो में वह जमीन खरीदने की प्रक्रिया को अंतिम रूप देते समय कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करती नजर आई थी. वीडियो में उन्होंने अपनी जमीन भी दिखाई थी. कपल ने शादी के बाद एक साथ अपनी पहली जमीन खरीदने पर खुशी व्यक्त की थी.


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें