Dipika Kakar: कुछ ऐसा दिखता है दीपिका कक्कड़ का बेटा रुहान, बेबी की क्यूट फोटोज देख फैंस बोले- बुआ सबा से…
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम इन-दिनों अपने बेटे संग क्वॉलिटी टाइम स्पेंट कर रहे हैं. यूट्यूब पर कपल अपने बेटे के साथ डे-टूडे लाइफ फैंस के साथ शेयर करते हैं. अब फाइनली उन्होंने रूहान का चेहरा रिवील कर दिया है. बेबी बिल्कुल अपनी बुआ जैसा लग रहा है.
By Ashish Lata |
April 17, 2024 2:43 PM
...
टीवी कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम 3 महीने पहले माता-पिता बने हैं. कपल ने बेबी बॉय को वेलकम किया था. अब कपल ने अपने बेटे रुहान का चेहरा फैंस को दिखा दिया है. शोएब ने इसका एक ब्लॉग भी डाला. जिसमें बताया कि उन्होंने अपने बड़ों की सलाह के अनुसार रुहान का चेहरा दिखाने के लिए तीन महीने तक इंतजार किया था. जोड़े ने रुहान की एक तस्वीर साझा की, अपनी खुशी व्यक्त की. फोटो में दीपिका और शोएब रुहान को किस कर रहे हैं और बेबी कैमरे की ओर बड़ी ध्यान से देख रहा है. क्यूट लीटिल वन ने ब्लैक कलर का ट्रैक पैंट पहना है. जिसमें वह काफी प्याार लग रहा है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है, आप सभी को हमारा “रूहान” मिल रहा है… दुआओं में शामिल रखिएगा…व्लॉग मेरे यूट्यूब चैनल पर लाइव है.
ये भी पढ़ें...
January 13, 2026 8:09 PM
January 13, 2026 7:42 PM
January 13, 2026 5:20 PM
January 13, 2026 1:59 PM
January 13, 2026 4:03 PM
January 13, 2026 1:06 PM
January 13, 2026 1:12 PM
January 13, 2026 8:10 AM
January 12, 2026 7:48 PM
January 12, 2026 5:42 PM

