दीपिका कक्कड़ जैसी ग्लोइंग ब्यूटी पाने के लिए अप्लाई करें ये फेस मास्क, VIDEO से सीखें पनीर रोल बनाना

दीपिका कक्कड़ अपने ब्लॉग के जरिए अक्सर फैंस के साथ कई रेसिपी शेयर करती है. अब एक्ट्रेस ने नया ब्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फैंस को पनीर रोल बनाया सिखाया. साथ ही अपनी ग्लोइंग स्कीन का राज भी बताया.

By Ashish Lata | December 17, 2022 8:00 PM

My Recipe for Quick Nachni-Paneer Roll| Tomato Sauce Zyaada Pasand Hai🙈|Quick face glow with orange

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस अक्सर अपनी फोटोज फैंस के साथ शेयर करती है, जिसे देखकर सभी आहें भरते है. इन-दिनों दीपिका लाइमलाइट से दूर है. वो कोई भी सीरियल नहीं कर रही है. हालांकि .यूट्यूब के जरिए वह फैंस के साथ हमेशा ही कनेक्टेड रहती है. उनके वीडियोज पर मिलियन्स में व्यूज आते है. अब एक्ट्रेस ने एक नया वीडियो आया है, जिसमें वह अपनी डेली रुटीन शेयर कर रही है. दीपिका फैंस को नाचनी-पनीर रोल बनाना सिखा रही है. साथ ही हेल्दी ग्लोइंग स्कीन पाने के लिए फैंस को टिप्स भी दे रही है. बता दें कि दीपिका कक्कड़ ने बिग बॉस का खिताब अपने नाम किया है. ससुराल सिमर का सीरियल्स से उन्हें घर-घर पहचान मिली थी.

TV actress Deepika Kakkar remains very active on social media. The actress often shares her photos with fans, seeing which everyone sighs. These days Deepika is away from limelight. She is not doing any serial. However, she is always connected with the fans through YouTube. His videos get views in millions. Now the actress has come up with a new video, in which she is sharing her daily routine. Deepika is teaching fans to make Nachni-Paneer Roll. Along with this, she is also giving tips to the fans to get healthy glowing skin. Please tell that Deepika Kakkar has won the title of Bigg Boss. She got household recognition from Sasural Simar Ka serials.

Next Article

Exit mobile version