24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dipika Kakar के बेटे रुहान को गिफ्ट में मिले महंगे-महंगे तोहफे, हिना खान-रुबीना ने दिया अनमोल चीज, देखें आप भी

Dipika Kakar Baby Boy Most Expensive Gifts: टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ जबसे मां बनी हैं, तभी से सुर्खियों में छाई हुई हैं. अब एक्ट्रेस बेबी बॉय के साथ घर आ चुकी हैं, ऐसे में फैमिली से लेकर टीवी स्टार्स ने उनके बेटे को महंगे तोहफे दिए हैं.

टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय कपल में से एक हैं. उनकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. दोनों इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने बेबी बॉय को जन्म दिया. ये प्रीमेच्योर डिलीवरी थी. ऐसे में बच्चे को एक हफ्ते तक एनआईसीयू में रखा गया था. हालांकि बीते 10 जुलाई को दीपिका को अस्पताल से छुट्टी मिल गई और कपल अपने बेटे को लेकर घर आ गये. घरवालों के पूरे घर को फूलों से सजा दिया और नन्हे मेहमान का ग्रैंड वेलकम हुआ. अब जब बेबी आराम से घर पर रह रहा है, तो टीवी इंडस्ट्री के फेमस स्टार्स ने दीपिका के बेटे के लिए कई महंगे तोहफे भेजे हैं. आइये देखते हैं क्या है वो…

सबा इब्राहिम ने दिये ये गिफ्ट्स

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का ये पहला बेबी है. ऐसे में सबकुछ काफी खास और ग्रैंड हो रहा है. शोएब ने भी एक पोस्ट में कहा था कि बेबी के साथ रहने और पेरेंट्स बनने का एहसास काफी प्यारा है और उनके रोने से घर में काफी रौनल बनी हुई है. जहां सबा ने सबसे पहले भाभी को गोल्ड की ब्रेसलेट गिफ्ट की थी. उन्होंने अपने ब्लॉग में कहा था कि भाभी ने हमे इतना अनमोल तोहफा दिया है, तो हम इतना तो कर ही सकते है. साथ ही उन्होंने बेबी के लिए भी स्टाइलिश कपड़ों की शॉपिंग की और ब्लैंककेट और कंबल भी खरीदा. बता दें कि शोएब और दीपिका के फ्लैट में अभी काम चल रहा है, इसलिए कपल ननद सबा के यहां ही रूके हुए हैं.

दीपिका के बेबी को मिले ये गिफ्ट्स

इसके अलावा दीपिका और शोएब की अम्मी अपने दादी बनने के एहसास को एंजॉय कर रही हैं. एबीपी की रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने अपने पोते को गोल्ड की एक चेन गिफ्ट के तौर पर दी है. जिसकी मार्केट प्राइज 10 लाख रुपये है. छोटे पर्दे की स्टाइलिश बहू और बिग बॉस कंटेस्टेंट हिना खान ने भी नन्हे शहजादे के लिए अपना प्यार भेजा है. उन्होंने बेबी के लिए डिजाइनर ड्रेस भेजी है. जिसकी कीमत 25 हजार है. वहीं रुबीना दिलैयक ने कपल को एक एक्सपेंसिव झूला गिफ्ट किया है जिसकी कीमत 3 लाख रुपए के करीब बताई जा रही है.

ससुराल सिमर का के स्टार्स ने भी दिये गिफ्ट्स

वहीं ससुराल सिमर का में दीपिका और शोएब संग काम कर चके धीरज धूपर उनके अच्छे दोस्त है. ऐसे में उन्होंने न्यू बोर्न बेबी के लिए बेबी स्ट्रॉलर गिफ्ट किया है. इसकी मार्केट प्राइज 2.5 लाख बताई जा रही है. ससुराल सिमर का में बा का रोल निभाने वाली जयती भाटिया एक्ट्रेस के काफी क्लोज है, वो सबा इब्राहिम के रिसेप्शन में भी पहुंची थी. उन्होंने बेबी को गोल्ड रिंग गिफ्ट के तौर पर दिया है. जिसकी कीमत 1.25 लाख बताई जा रही है.saba ibrahim

Also Read: Saba Ibrahim ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, बोली- दीपिका भाभी और छोटू मेरे ही घर में…

दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम के बेटे का क्या नाम है?

फैंस लंबे समय से दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के न्यू बोर्न बेबी का नाम जानता चाहते थे. ऐसे में अब कपल ने रिवील कर दिया है. टेलीचक्कर के मुताबिक, दीपिका और शोएब ने अपने बेटे का नाम रुहान इब्राहिम रखा है. कपल ने अपने बच्चे के जन्म के 3 सप्ताह बाद नाम की घोषणा की. जन्म के समय, शोएब ने खुलासा किया था कि यह समय से पहले हुई डिलीवरी थी लेकिन बच्चा और मां ठीक हैं. उन्होंने लिखा, “आज 21 जून को हमें एक बच्चे का जन्म हुआ है. यह समय से पहले हुई डिलीवरी है. ज्यादा चिंता की कोई बात नहीं है. हमें अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें.” शोएब और दीपिका ससुराल सिमर का में सह-कलाकार थे और सेट पर उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. एक्ट्रेस की शादी 2011-2015 के बीच रौनक सैमसन से हुई थी. अपने पूर्व पति से अलग होने के बाद उन्होंने शोएब से शादी की.

दीपिका और शोएब ने खरीदा है 5 बीएचके अपार्टमेंट

दीपिका और शोएब ने जनवरी 2023 में प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “आभार, खुशी, उत्साह और घबराहट से भरे दिल के साथ इस खबर को आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं. हमारी जिंदगी का ये सबसे खूबसूरत दौर है.” हमारे जीवन का सबसे खूबसूरत चरण. हां, हम अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं! जल्द ही माता-पिता बनने जा रहे हैं. आपकी ढेर सारी दुआएं और प्यार की ज़रूरत है.” दीपिका और शोएब ने कुछ महीने पहले उनके बगल वाला अपार्टमेंट खरीदा था. अब, उनके पास 5 बीएचके अपार्टमेंट है, लेकिन रेनोवेशन का काम अभी भी चल रहा है. दीपिका ने प्रेग्नेंसी के दौरान अपने व्लॉग्स में साझा किया कि कैसे वह अपनी नई जगह के लिए खरीदारी कर रही थीं. साथ ही खुश हैं कि बेबी के लिए खूबसूरत सा कमरा बनने जा रहा है.

Also Read: Dipika Kakar के बेटा बिल्कुल है मां की कार्बन कॉपी, शोएब इब्राहिम बोले- मेरी ये चीज… VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें