23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tujhe Dekhen Meri Aankhen: दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम का नया गाना आउट, VIDEO में देखें कपल की केमिस्ट्री

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर जोड़ी में से एक है. दोनों की केमिस्ट्री फैंस का दिल जीतती है. अब कपल का एक नया म्यूजिक वीडियो तुझे देखें मेरी आंखें रिलीज हुआ है. गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं.

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर जोड़ी में से एक है. दोनों की केमिस्ट्री फैंस का दिल जीतती है. ये कपल अपने ब्लॉग को लेकर चर्चा में बने रहते है. दीपिका कक्कड़ और शोएब सीरियल्स में एक साथ काम कर चुके हैं. ये दोनों कई म्यूजिक वीडियो में भी धमाल मचा चुके है. अब उनका एक और नया गाना तुझे देखें मेरी आंखें रिलीज हो गया है. गाने को फैंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. वीडियो में दीपिका और शोएब को कॉलेज रोमांस करते हुए देखा जा सकता है. जहां शोएब दीपिका को इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस उन्हें नखरे दिखा रही है. हालांकि लास्ट में दोनों एक दूसरे के साथ स्टेज पर जबरदस्त डांस करते है. दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे.

Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim are one of the popular couple in the TV industry. The chemistry of both wins the hearts of the fans. These couples remain in the discussion about their blog. Dipika Kakkar and Shoaib have worked together in serials. Both of them have also rocked in many music videos. Now his another new song Tujhe Dekh Meri Aankhen has been released. The song is getting a lot of love from the fans. In the video, Dipika and Shoaib can be seen romancing college. Where Shoaib is trying to impress Deepika. At the same time, the actress is showing her tantrums. However, in the last, both do a tremendous dance with each other on the stage. Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim tied the knot in the year 2018.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें