16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dipika Kakar को इस वजह से रातों रात अस्पताल में करवाना पड़ा भर्ती, शोएब इब्राहिम बोले- वो रात में उठकर रोती…

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने बताया कि कुछ दिनों पहले दीपिका कक्कड़ को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें फ्लू की वजह से गले में काफी दर्द था. वह रात में उठकर रोया करती थी. जिसके बाद हमे डॉक्टर्स के पास जाना पड़ा.

टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम यूं तो अपने बेटे रुहान के साथ हर पल को खूब एंजॉय कर रहे हैं. दोनों अपने बेटे संग बिताये गये पलों को फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. दीपिका अपने यूट्यूब ब्लॉग्स क जरिये प्रेग्नेंसी से जुड़ी छोटी से छोटी बातें बताती हैं. हालांकि अब शोएब ने उस वक्त फैंस को हैरान कर दिया. जब उन्होंने कहा कि दीपिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसके बाद फैंस उनकी सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

दीपिका कक्कड़ को इस वजह से अस्पताल में कराया गया भर्ती

शोएब ने अपने यूट्यूब वीडियो की शुरुआत की और कुछ देर तक वीडियो पोस्ट न करने के लिए फैंस से माफी मांगी. उन्होंने खुलासा किया कि रुहान, उनकी मां, दीपिका और परिवार के कई अन्य सदस्य वायरल से पीड़ित थे. शोएब ने कहा कि दीपिका को गले में खराश और वायरल फ्लू की समस्या हो गई थी और इस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

प्लू की वजह से रात में रोती थी एक्ट्रेस

शोएब ने कहा, ”मुझे इस बात का बहुत अफसोस है कि आप लोगों ने वीडियो पोस्ट या अपलोड नहीं किया. मेरी मां, बेटा रूहान और दीपिका सभी वायरल फ्लू से पीड़ित थे. दीपिका के गले में खराश थी और काफी दर्द हो रहा था. वह रात में जाग जाती थी और गले में दर्द के कारण घंटों रोती थी. बाद में हमने उसे भर्ती करा दिया और वह अब ठीक है. मेरी मां, रुहान और परिवार में बाकी सभी लोग ठीक हैं. आजकल मौसम अच्छा नहीं है और इस वजह से हर कोई फ्लू की चपेट में आ रहा है.”

शोएब ने की बच्चों के लिए खरीददारी

शोएब ने आगे अपनी मां का रुहान का किरदार निभाते हुए एक प्यारा सा दृश्य दिखाया. बाद में दीपिका अपनी सेहत के बारे में भी बात करती नजर आईं. उन्होंने आगे कहा, “मैं वास्तव में ठीक नहीं थी. मेरे गले में बहुत दर्द था और मैं कुछ दिनों से बीमार थी. एक रात मैं दर्द के कारण बहुत रोई और बाद में शोएब मुझे अस्पताल ले गए.’ मां, रुहान और अन्य लोगों को भी इसका सामना करना पड़ा. बाद में, परिवार रुहान को उसकी पहली खरीदारी के लिए ले गया. कपल बच्चे के लिए ढेर सारी सुंदर पोशाकें खरीदते नजर आए.

Also Read: दीपिका कक्कड़ से उनकी सगी बहनों ने सालों पहले तोड़ दिया था रिश्ता, इस शख्स की वजह से बना ली दूरी

बड़े धूमधाम से दीपिका शोएब ने रखा था अपने बेबी का नाम

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने अपने बेटे के नाम का खुलासा बड़े ही अनोखे अंदाज में किया था. यूट्यूब व्लॉग में, जोड़े ने साझा किया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम रुहान रखा है. शोएब ने वीडियो में यह भी खुलासा किया था कि उन्होंने बच्चे का नाम काफी पहले ही तय कर लिया था. इस जोड़े को 21 जून को रुहान का आशीर्वाद मिला. दीपिका की आपातकालीन सी-सेक्शन डिलीवरी हुई थी और रुहान कुछ हफ्तों तक एनआईसीयू में था. उन्होंने नाम रिवील करने के लिए काफी अनोखा तरीका अपनाया, जहां परिवार के प्रत्येक सदस्य ने अपने हाथों में एक एलईडी-प्रकाशित लेटर लिया हुआ था. साथ में, उन्होंने नाम का अनावरण किया. रुहान नाम के बारे में बात करते हुए, शोएब ने कहा, “हमारी मैडम (दीपिका) को यह बहुत पसंद आया और उन्होंने ही यह नाम सोचा और ढूंढ लिया. हमें यह बहुत पसंद आया और हम शुरू से ही नाम को लेकर बहुत आश्वस्त थे.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें