17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: शोएब के बिना दुबई घूमने निकली दीपिका कक्कड़…मिला ये स्पेशल अवॉर्ड

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस अपनी डे-टुडे लाइफ की अपडेट फैंस के साथ यूट्यूब ब्लॉग के जरिए शेयर करती है. अब अदाकारा को शोएब इब्राहिम के बिना दुबई जाते देखा गया.

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस विनर दीपिका कक्कड़ यूं तो अपनी मासूमियत से हर किसी का दिल जीत लेती है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, अपने ब्लॉग के जरिए दीपिका अपनी लाइफ से जुड़ी छोटी से छोटी अपडेट फैंस के साथ शेयर करती है. हाल ही में वह अपनी ननद सबा इब्राहिम की शादी में जमकर मस्ती की. उन्होंने शादी में एक से एक बढ़िया ड्रेस पहनी और अपने पति शोएब संग डांस किया. अब एक्ट्रेस को दुबई जाते देखा गया, यहां उनके पति उनके साथ मौजूद नहीं थे. दुबई पहुंचकर एक्ट्रेस को वंडर मॉम्स अवार्ड्स 2022 से सम्मानित किया गया. एक्ट्रेस को फंक्शन में ब्लैक और व्हाइट कलर के आउटफिट में देखा गया. इसके साथ ही अदाकारा ने सिल्वर इयरिंग्स को पेयरअप किया था. दीपिका ने इस मिनी ब्लॉग के जरिए फैंस को भी दुबई की जगहों को दिखाया. यहां एक्ट्रेस बार-बार अपने पति को याद करती दिखाई दी.

TV actress and Bigg Boss winner Deepika Kakkar wins everyone’s heart with her innocence. The actress remains very active on social media, Deepika shares the smallest updates related to her life with her fans through her blog. Recently she enjoyed a lot in the marriage of her sister-in-law Saba Ibrahim. She wore one of the best dresses in the wedding and had a lot of fun with her husband Shoaib. Now the actress was seen going to Dubai, here her husband was not present with her. On reaching Dubai, the actress was honored with the Wonder Moms Awards 2022. The actress was seen in a black and white outfit at the function. Along with this, the actress paired silver earrings. Through this mini blog, Deepika also showed the fans the places of Dubai. Here the actress was repeatedly seen remembering her husband.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें