डायरेक्टर प्रकाश झा की वेब सीरिज आश्रम का हो रहा है विरोध, निर्देशक पर हिंदुओं की भावनाएं भड़काने का आरोप
एमएक्स प्लेयर के सुपरहिट सीरिज आश्रम के निर्देशक प्रकाश झा को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. सीरीज को लोगों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. अब मेकर्स इसका दूसरा सीजन ला रहे हैं. दूसरा सीजन 11 नवंबर से ऑनएयर होगा.लेकिन दूसरा सीजन आने से पहले ही इस पर विवाद शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर लोग प्रकाश झा पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इसी वजह से बुधवार को ट्विटर पर #PrakashJhaAttacksHinduFaith ट्रेंड हो रहा है. .
एमएक्स प्लेयर के सुपरहिट सीरिज आश्रम के निर्देशक प्रकाश झा को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. सीरीज को लोगों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. अब मेकर्स इसका दूसरा सीजन ला रहे हैं. दूसरा सीजन 11 नवंबर से ऑनएयर होगा.लेकिन दूसरा सीजन आने से पहले ही इस पर विवाद शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर लोग प्रकाश झा पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इसी वजह से बुधवार को ट्विटर पर #PrakashJhaAttacksHinduFaith ट्रेंड हो रहा है. .
प्रकाश झा ने आश्रम वेब सीरीज बनाई है जिससे हिन्दू धर्म की मान्यता आहत हुई
हमारा सवाल है कि क्यों कभी दूसरे धर्म की सत्यता उजागर करने के लिए वेब सीरीज या मूवी नहीं बनाई जाती?
क्यों सिर्फ हिन्दू धर्म पर ही प्रहार किया जाता है ?#PrakashJhaAttacksHinduFaithhttps://t.co/Kges0OL3re
— जागो हिन्दुस्तानी (@jagohindustani_) October 28, 2020
इस हैशटैग पर लोग अपनी राय रख रहे हैं और प्रकाश झा का विरोध कर रहे हैं. इस सीरीज के डायरेक्टर प्रकाश झा पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस सीरीज में ढोंगी बाबा को हिंदू धर्म का दिखाकर हिंदुओं को बदनाम किया जा रहा है.
Why Sanatanis always get targeted through bollywood movies?
Reason is simple,they just want to destroy our culture and establish a materialistic culture.#aashram #PrakashJhaAttacksHinduFaithpic.twitter.com/2NHkirm7UU— Suhasini (@Suhasini97patil) October 28, 2020
क्यों हो रहा है आश्रम का विरोध
आश्रम वेब सीरिज में अभिनेता बॉबी देओल ने आश्रम में काशीपुर वाले बाबा निराला का किरदार निभाया है. माना जा रहा है कि दूसर सीजन पहले सीजन से भी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है. 11 नवंबर 2020 से दूसरा सीजन एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त में स्ट्रीम होगा. इस सीरीज में दिखाया गया है कि कई ऐसे बाबा और धर्म गुरु हैं जो लोगों की भावनाओं का गलत इस्तेमाल करते हैं. सीधे तौर पर कहें तो आश्रम में आस्था, राजनीति और अपराध तीनों का गठजोड़ देखने को मिला है.
Prakash Jha's vulgar and inappropriate mentality will not be tolerated by Hindus now.
Ban Prakash Jha Series !!!#PrakashJhaAttacksHinduFaith pic.twitter.com/cW2TIsrbzm
— अकुतोभया (@Akutobhaya1) October 28, 2020
सामाजिक फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं प्रकाश झा
प्रकाश झा ने इससे पहले 90 के दशक में बंदिश, मृत्युदंड और दिल क्या करे जैसी फिल्मों का निर्देशन किया. इसके बाद 2003 में गंगाजल, 2005 में अपहरण, 2010 में राजनीति, 2011 में आरक्षण, 2012 में चक्रव्यूह, 2013 में सत्याग्रह, 2016 में जय गंगाजल जैसी फिल्मों का निर्देशन किया. आपको बता दें अजय देवगन के साथ प्रकाश झा ने कई सारी फिल्मों का निर्देशन किया. दिल क्या करे, गंगाजल, अपहरण, राजनीति और सत्याग्रह जैसी फिल्मों में अजय देवगन से प्रकाश ने दमदार अदाकारी करवाई. आपको बता दें बॉबी देओल के साथ पहली बार प्रकाश झा काम कर रहे हैं. इसके अलावा बॉबी देओल पहली बार निगेटिव किरदार में नजर आ रहे हैं.
Posted By: Shaurya Punj