9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Disha Patani Viral Video: दिशा पाटनी का नया वीडियो देखा आपने? एक्ट्रेस के मूव्स देख फैंस हुए क्रेजी

दिशा पटानी का लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिशा किलर अंदाज में डांस कर रही है. उनके वीडियो पर यूजर्स कमेंट करने से पीछे नहीं हट रहे.

Disha Patani Viral Video: दिशा पटानी एक अच्छी एक्ट्रेस के साथ- साथ टैलेंटेड डांसर भी है. दिशा ट्रेंडिग गानों पर डांस वीडियोज बनाने से कभी पीछे नहीं हटती. इस बार भी एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसपर राधे फेम एक्ट्रेस का डांस देखकर आपको भी झूमने का मन करने लगेगा.

दिशा पटानी वायरल वीडियो

दिशा पटानी अपने इंस्टाग्राम पर Tayc के सॉन्ग DODO पर जबरदस्त डांस करती दिख रही है. उनका डांस मूव्स कमाल का लग रहा है. दिशा काफी आसानी से टफ डांस मूव्स को करती दिख रही है. क्रॉप टॉप, लूज स्टाइलिश स्लैक्स औऱ मैचिंग कैप उन्होंने पहन रखी है. वीडियो में उनके साथ उनकी डांसिंग कोच भी नजर आ रही है.

दिशा पाटनी के वीडियो पर कमेंट

दिशा पाटनी ने वीडियो शेयर कर Vibin लिखा. इसपर अबतक 345,070 लाइक्स आए है और ये व्यूज बढ़ ही रहा है. इसपर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, किलिंग इट. एक अन्य यूजर ने लिखा, लाजवाब. एक और इंस्टा यूजर ने लिखा, सुपर डांस मैम. एक और यूजर ने लिखा, डांसिंग डीवा. एक और यूजर ने लिखा, टाइगर सर के साथ डांस वीडियो लगाओ.

ये वीडियो देखा था आपने?

इससे पहले दिशा पाटनी ने अपने जिम ट्रेनर राकेश यादव के साथ वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो की शुरुआत होती है कि दिशा जिम में जाती है और इस शख्स उनका रास्ता रोकता है. दिशा उसे इग्नोर करती है और फिर आगे बढ़ती है. फिर वो शख्स उनसे बदतमीजी करता है, जिसके बाद एक्ट्रेस उसे खूब लात घूसे मारती है. वीडियो काफी वायरल हुआ था.

दिशा पाटनी की फिल्में

दिशा पाटनी अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखती है. जिम में वर्कआउट करते हुए एक्ट्रेस वीडियोज फैंस के साथ पोस्ट करती रहती है. वहीं, फिल्मों की बात करें तो पिछली बार राधे में सलमान खान के साथ दिखी थी. उनकी आने वाली फिल्मों में एक विलेन रिटर्न्स और ‘योद्धा’ है. हाल ही में वो प्रोजेक्ट के से जुड़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें