बीते 4 दिसंबर को अपना एलबम पाप पुण्य रिलीज करने वाले रैपर डिवाइन, न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर के बिलबोर्ड में प्रदर्शित होने वाले पहले भारतीय रैपर बन गए हैं. डिवाइन के एलबम पाप पुण्य को 10 मिलियन से ज़्यादा बार स्ट्रीमिंग किया गया है और दावा किया जा रहा है कि एप्पल म्यूजिक इंडिया के चार्ट में सभी जॉनर्स में नंबर वन स्थान पाया है.
इस एलबम के 11 ट्रैक इस भारतीय रैपर की जीत, जज्बे और संघर्ष की कहानी को बयां करता है. इस एलबम के कई ट्रैक ने स्पॉटीफाय इंडिया के टॉप 50 सूची में भी अपनी जगह बनायी है. डिवाइन ने अपने इस एलबम के लिए हिप-हॉप दिग्गज नास, ग्रैमी विजेता गीतकार गायक कोको सराय, ब्रिटिश ड्रिल रैपर दुतेचवेली, ग्रैमी विनर निर्माता एल वेनो, डांसहॉल आर्टिस्ट स्टाइलो जी और भारतीय अमेरिकी गीतकार और गायिका लीजा मिश्रा के सहयोग से बनाया है.
इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए डिवाइन कहते हैं कि किसी भी कलाकार के लिए एक एलबम जारी करना हमेशा एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर होता है. मैं अपने उन सभी प्रशंसकों का आभारी हूं, जिन्होंने मेरे पिछले एलबम के बाद से इस एलबम का धैर्यपूर्वक इंतजार किया है.
उन्होंने आगे कहा,’ मेरे मिर्ची सांग ने हाल ही में यूट्यूब टॉप 100 ग्लोबल सांग्स में एक स्थान हासिल किया है और अब हम प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वायर में नज़र आ रहे हैं। यह एक संकेत है कि भारत में हिप-हॉप की कहानी अब मौजूदा परिप्रेक्ष्य तक ही सीमित नहीं रहने वाली है बल्कि बहुत ही रोमांचक समय आनेवाला है। जीवन अच्छा है और मैं इसके लिए आभारी हूं.’
Posted By: Budhmani Minj