Divya Agarwal और Varun Sood एक बार फिर आये करीब, हाथों में हाथ डाले दिखे, PHOTOS VIRAL

Divya Agarwal-Varun Sood Patchup: बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद का पैचअप हो गया है. दोनों एक पार्टी में दूसरे का हाथ थामे नजर आए है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2022 2:09 PM

Divya Agarwal-Varun Sood Patchup: बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) और वरुण सूद (Varun Sood) का कुछ दिनों पहले ब्रेकअप हो गया था. दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी अनाउंसमेट की थी. जिसके बाद से दोनों के फैंस काफी दुखी थे. अब वरुण और दिव्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों एक दूसरे के काफी करीब दिख रहे हैं.

दरअसल, हाल ही में दिव्या और वरुण को एक इवेंट के लिए रणविजय सिंह के साथ स्पॉट किया गया. इस पार्टी में एक्ट्रेस श्रुति हसन और उनके ब्वॉयफ्रेंड भी मौजद थे. इस पार्टी से दिव्या की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिसमें दिव्या और वरुण साथ में अंदर एंट्री करते दिख रहे हैं. सबसे खास बात ये है कि वरुण अब भी अपनी एक्स को भीड़ से प्रोटेक्ट करते दिख रहे हैं. दिव्या और वरुण को ब्रेकअप के बाद इस तरह साथ देख उनके फैंस को काफी खुशी हो रही है. फैंस को उम्मीद है कि दोनों जल्द ही एक साथ फिर से हो जाएंगे. दोनों के ये फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

इन फोटो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, “जैसा कि उन्होंने हमेशा और हमेशा के लिए दिव्या के साथ मेरा #divrun @VSood12 @Divyakitweet व्यक्त नहीं कर सकता कि मैं अभी कितना खुश हूं”. एक अन्य ने लिखा, “वे दोनों @ VSood12 pls उम्मीद मत छोड़ो और समझाने की कोशिश करो. वह शुरू से ही अपने फैसले पर अडिग हैं. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”आप दोनों को यूं साथ देखकर काफी खुशी हो रही है…प्लीज एक बार फिर से साथ आ जाओं”.



दिव्या अग्रवाल का ब्रेकअप पोस्ट

वरुण के साथ ब्रेकअप अनाउंस करते हुए दिव्या अग्रवाल ने लिखा था, ‘जीवन एक सर्कस की तरह है. मेरे साथ जो कुछ भी हो रहा है उसके लिए मैं किसी को दोष नहीं दे रही. मुझे लगता है कि अब बस खत्म हो गया है .. और यह ठीक है .. मैं सांस लेना चाहती हूं और अपने लिए जीना चाहती हूं .. ठीक है! मैं इसके द्वारा औपचारिक रूप से घोषणा करती हूं कि मैं इस जीवन में अपने दम पर हूं और मैं अपनी जिंदगी को अपनी तरह से जीने के लिए समय देना चाहती हूं. इससे बाहर निकलना सिर्फ मेरी पसंद है. मैं वास्तव में उसके साथ बिताए सभी खुशी के पलों को महत्व देती हूं और प्यार करती हूं. वह एक अच्छा लड़का है! वह हमेशा मेरा सबसे अच्छा दोस्त रहेगा. मेरे फैसले का सम्मान करें.’

Next Article

Exit mobile version