22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्या अग्रवाल ने मंगेतर अपूर्व संग शेयर की तस्वीर, कैप्शन में लिखा- इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम…

8 दिसंबर को दिव्या ने एक दिल छू लेने वाले नोट के साथ अपने मंगेतर की एक प्यारी सी तस्वीर साझा की. तस्वीर में कपल को इस खास पल को जीते हुए और दिल खोलकर हंसते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने कैप्शन में लिखा,"अरे कोको! 7 साल हो गए हैं और देखिए हम कितनी दूर आ गए हैं...

बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं. अपने 30वें बर्थडे पर उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम फ्रेंड अपूर्वपडगांवकर संग सगाई कर ली. वो पेशे से एक बिजनेसमैन हैं और मुंबई में उनके चार रेस्तरां हैं. अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की थी जिसमें अपूर्वा उन्हें प्रपोज करते दिखे थे. इंडस्ट्री से कई प्रसिद्ध हस्तियों को उनके जन्मदिन पार्टी में देखा गया. अब दिव्या ने एक और तस्वीर साझा की है.

मंगेतर संग शेयर की तस्वीर

8 दिसंबर को दिव्या ने एक दिल छू लेने वाले नोट के साथ अपने मंगेतर की एक प्यारी सी तस्वीर साझा की. तस्वीर में कपल को इस खास पल को जीते हुए और दिल खोलकर हंसते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने कैप्शन में लिखा,”अरे कोको! 7 साल हो गए हैं और देखिए हम कितनी दूर आ गए हैं… इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम आज क्या हैं, हम उसी के लिए वापस आ गए हैं जो हमारे पास तब था. मेरे सच्चे और अनफ़िल्टर्ड आदमी, मैं आपको आपके दिल से प्यार करती हूं.”


कौन हैं अपूर्व पडगांवकर

बता दें कि अपूर्व पडगांवकर पेशे से एक बिजनेसमैन है. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. अपूर्व ने बाद में एमबीए भी किया है. अपूर्व का मुंबई में खुद का चार रेस्ट्रोरेंट है. जिसमें वाशी में ‘द टाइट पब’ और सॉय स्ट्रीट है. वहीं बांद्रा में लेमन लीफ और येलो टैंग रेस्टोरेंट है. अपूर्व पडगांवकर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते है. उनके 56.7k फॉलोवर्स है. सोशल मीडिया पर वह फैंस के साथ अपनी पर्सनल लाइफ की डिटेल्स शेयर करते है.

दिव्या ने शेयर की थी सगाई की तस्वीरें

दिव्या ने सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए बताया था कि अब वह अकेली नहीं है, उनकी जिंदगी में कोई खास आ गया है. अपूर्वा ने अपनी लेडीलव को एक खूबसूरत सी रिंग के साथ प्रपोज किया. दिव्या की फोटोज पर वरुण सूद ने भी कमेंट कर स्माइली इमोजी शेयर की. बता दें कि एक्ट्रेस अपूर्व से पहले एक्टर वरुण सूद को डेट कर रही थी. हालांकि बीते 9 महीने पहले दोनों ने एक दूसरे से ब्रेकअप कर लिया. इसके बाद उन्होंने अचानक सगाई की तस्वीरें शेयर कर सबको हैरान कर दिया है.

Also Read: Pathaan: शाहरुख खान का इंटेस लुक आया सामने, फैंस बोले- भाई गाना रिलीज कर दो…
वेब शो में नजर आयेंगे दिव्या अग्रवाल

वर्कफ्रंट की बात करें तो दिव्या अग्रवाल इनदिनों वेब शो की एक सीरीज में व्यस्त रही हैं और अपने अभिनय के प्रकार से प्रशंसकों को आकर्षित किया है. कार्टेल से लेकर अभय सीज़न 3 तक, दिव्या ने विभिन्न भूमिकाओं में अपने अभिनय को विकसित किया है. इसके अलावा वो कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें