Loading election data...

Coronavirus : दिव्‍यांका त्र‍िपाठी के इस ट्वीट ने मचाई हलचल, यूजर्स बोले- तुंरत डिलीट करो…

Divyanka Tripathi Tweet: टीवी अभिनेत्री दिव्‍यांका त्र‍िपाठी अपने एक ट्वीट को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. एक तरफ जहां पूरे देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने ने लिए शिक्षण संस्‍थानों, स्‍कूल कॉलेजों, मॉल, सिनेमाहॉल को बंद करा दिया गया है.

By Budhmani Minj | March 17, 2020 3:41 PM
an image

टीवी अभिनेत्री दिव्‍यांका त्र‍िपाठी अपने एक ट्वीट को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. एक तरफ जहां पूरे देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने ने लिए शिक्षण संस्‍थानों, स्‍कूल कॉलेजों, मॉल, सिनेमाहॉल को बंद करा दिया गया है. साथ ही लोगों को हिदायत दी जा रही है कि वे भीड़ में न जायें. फिल्‍मों और टीवी सीरीयल्‍स की भी शूटिंग भी रोक दी गई है. इस बीच दिव्‍यांका त्र‍िपाठी के ट्वीट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.

दिव्‍यांका त्रिपाठी ने ट्वीट किया,’ मुंबई में इतने कम ट्रैफ़िक के साथ, मेट्रो, पुलों और चिकनी सड़कों को जल्‍द से जल्‍द पार करना एक अवसर सा लग रहा है.’ हालांकि दिव्‍यांका इस ट्वीट के वजह से यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं. उन्‍हें ट्रोल किया जा रहा है.

Coronavirus : दिव्‍यांका त्र‍िपाठी के इस ट्वीट ने मचाई हलचल, यूजर्स बोले- तुंरत डिलीट करो... 2

एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि मुंबई की सड़कें कभी खाली नहीं होती और इसपर काम करने को मौका नहीं मिलता.

एक यूजर ने दिव्‍यांका को ट्रोल करते हुए लिखा,’ जैसे कि इंजीनियर और निर्माण श्रमिकों का जीवन महत्वपूर्ण नहीं है… इस तरह के अस्पष्ट और बेवजह ट्वीट इस समय…’

एक और यूजर ने लिखा,’ कृपया इस ट्वीट को तुरंत डिलीट करें. यह असंवेदनशील लग रहा है. मेट्रो के मजदूर भी इंसान हैं.’ एक यूजर ने लिखा,’ मैडम, सड़क और निर्माण कार्य बाद में किया जा सकता है, यह सभी के लिए आपातकाल है. मजदूर भी इंसान है.’

एक और यूजर ने लिखा,’ क्या आप इस समय शूटिंग करेंगी? नहीं! तो आपको इस तरह का बयान देने का क्या अधिकार है? वे कार्यकर्ता हैं आपके गुलाम नहीं हैं! शीर्ष टीवी अभिनेत्री या फोर्ब्स सूची में कोई बड़ी बात नहीं होती, सामान्य ज्ञान और मानवता सभी से ऊपर की है!’

गौरतलब है कि दिव्‍यांका त्र‍िपाठी ने टीवी सीरीयल ‘बनूं मैं तेरी दुल्‍हन’ और ‘ये हैं मोहब्‍बतें’ से खासा सुर्खियां बटोरी थीं. वे टीवी इंडस्‍ट्री का पॉपुलर चेहरा है. साल 2017 में उन्‍होंने डांस रियेलिटी शो ‘नच बलिये’ का खिताब भी अपने नाम किया था.

बता दें कि देश के कई राज्यों से कोरोना वायरस के नये मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 125 हो गई है. सरकार ने मंगलवार को अफगानिस्तान, फिलीपीन और मलेशिया से आने वाले यात्रियों के भारत में प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है.

Exit mobile version