Diwali Release Update: बड़े क्लैश के बावजूद दोनों फिल्मों को मिल रहा क्रेजी रिस्पॉन्स, अब मिलेंगे एक्स्ट्रा लेट-नाइट शो, डिटेल्स इनसाइड
दिवाली पर सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 ने रिलीज होते ही धमाकेदार क्लैश किया जहां दर्शकों की भारी डिमांड पर दोनों फिल्मों के लेट-नाइट शोज जोड़े गए हैं.
दिवाली पर बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका
Diwali Release Update: दिवाली 2024 पर सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 का धमाकेदार क्लैश हुआ, और दोनों फिल्मों को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3दोनों ही सिनेमाघरों में खूब भीड़ खींच रही हैं. ऑडियंस की बढ़ती मांग के चलते इन फिल्मों के लिए लेट-नाइट शोज जोड़े गए हैं.
कार्तिक आर्यन का पोस्ट
आज, 3 नवंबर को कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर बताया कि भूल भुलैया 3 के लिए दर्शकों की डिमांड पर 1 बजे, 3 बजे और 6 बजे सुबह के शोज जोड़े गए हैं. ये शोज 2 नवंबर से मुंबई के मैक्सस सिनेमा, भायंदर में चल रहे हैं. कार्तिक ने इस खबर को शेयर करते हुए कहा, “ऑडियंस ही सब कुछ है.” उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें उनकी मां भूलभुलैया 3 के टिकट पाने में असमर्थ नजर आईं, इस क्रेज के कारण टिकट्स नहीं मिल पाए. कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, “मम्मी को भी नहीं मिल रही टिकट्, इतनी खुशी की प्रॉब्लम.”
फिल्म की स्टारकास्ट और कहानी
भूल भुलैया 3 में कार्तिक के साथ विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, त्रिप्ती डिमरी, राजपाल यादव, संजय मिश्रा, अश्विनी कालसेकर और विजय राज जैसे बड़े सितारे है. इस फिल्म का डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया है और कहानी, स्क्रीनप्ले व संवाद आकाश कौशिक ने लिखे हैं. इस सीक्वल में रू बाबा दो मंजुलिकाओं का सामना कर रहे हैं.
लेट-नाइट शो सिंघम अगेन के लिए भी
एक्शन से भरपूर सिंघम अगेन के लिए भी लेट-नाइट शोज जोड़े गए हैं. इस फिल्म की कहानी का कनेक्शन रामायण से जुड़ा है, जहां अजय देवगन का किरदार अपनी पत्नी अवनि को बचाने के लिए एक मिशन पर है, जो करीना कपूर खान ने प्ले किया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण को शक्ति शेट्टी उर्फ लेडी सिंघम के रूप में और टाइगर श्रॉफ को एसीपी सत्य के रोल में है वही अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ विलन की भूमिका में हैं. रणवीर सिंह और अक्षय कुमार अपने सिंबा और सूर्यवंशी के किरदार में लौटे हैं. फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है और इसे अजय देवगन, ज्योति देशपांडे और रोहित शेट्टी ने प्रोड्यूस किया है.