23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diya Aur Baati Hum फेम दीपिका सिंह फिल्म टीटू अंबानी से करेंगी बॉलीवुड डेब्यू, जानें कब रिलीज होगी मूवी

फिल्म टीटू अंबानी से टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह बॉलीवुड में कदम रख रही है. फिल्म में उनके साथ आश्रम वेब सीरीज से पॉपुलर हुए तुषार पांडे है. मूवी इसी साल 8 रिलीज होगी.

Deepika Singh bollywood debut: दिया और बाती फेम एक्ट्रेस दीपिका सिंह भले ही छोटे पर्दे से दूर है, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. दीपिका अपने फैंस से अपने रील्स वीडियोज, तसवीरों के जरिए कनेक्टेड रहती है. उनके फैंस के लिए एक गुडन्यूज है. दीपिका अपनी पहली फ़िल्म टीटू अंबानी के साथ बड़े पर्दे पर नज़र आयेंगी.

दीपिका सिंह का बॉलीवुड डेब्यू

छोटे पर्दे पर अपना जादू चलाने के बाद दीपिका सिंह फिल्मों में काम कर रही है. दीपिका फिल्म टीटू अंबानी से बॉलीवुड में कदम रख रही है. इसमें वो मौसमी के किरदार में दिखेंगी. मौसमी आज की लड़की है, जो जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीती है. इसमें उनके साथ आश्रम वेब सीरीज से पॉपुलर हुए तुषार पांडे है. तुषार टीटू का रोल प्ले करेंगे.

फिल्म टीटू अंबानी की शूटिंग

फिल्म टीटू अंबानी की शूटिंग उदयपुर में हुई है और ये इसी साल 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. दीपिका सिंह और तुषार पांडे के अलावा इसमें रघुबीर यादव, सपना सैंड, वीरेंद्र सक्सेना, समता सागर, और बृजेंद्र काला नज़र आएंगे. सबल प्रॉडक्शन्स के बैनर तले निर्मित फ़िल्म टीटू अंबानी निर्देशक रोहित गोयल, निर्माता महेंद्र विजयदान देथा और दिनेश कुमार हैं.

दीपिका सिंह का फिल्म में क्या है रोल?

दीपिका सिंह ने फ़िल्म में अपने किरदार के बारे में बताया कि, मौसमी का किरदार मेरे दिल के बहुत क़रीब हैं यह एक ऐसी लड़की हैं जिसने अपने लाइफ़ के कुछ रूल्स बनाए हैं और वह अपने सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं कर सकती. बता दें कि दीपिका कई सीरियल्स में काम कर चुकी है, जिसमें ‘कवच’, ‘जिंदगी का हर रंग गुलाल’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’, ‘एक हजारों में मेरी बहना है’, ‘मन की अवाज प्रतिज्ञा’ शामिल है.

Also Read: VIDEO : ‘दिया और बाती’ फेम दीपिका सिंह ने देसी अवतार में बिखेरा जलवा, नोरा फतेही के सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस
दीपिका का डांस वीडियो

दीपिका सिंह अपने इंस्टाग्राम पर ग्लैमरस फोटोशूट पोस्ट करती रहती है. इंस्टा पर उन्हें 4 मिलियन लोग फॉलो करते है. हाल ही में एक्ट्रेस ने वरुण धवन औऱ कियारा आडवाणी की फिल्म जुग जुग जीयो के सॉन्ग नच पंजाबन पर डांस वीडियो पोस्ट किया था. इसमें वो कमाल के डांस मूव्स करते दिखी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें