17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diya Aur Baati Hum फेम दीपिका सिंह इस फिल्म से करने जा रही हैं बॉलीवुड डेब्यू, ऐसी होगी कहानी

बता दें कि अपनी पहली फ़िल्म टीटू अंबानी में दीपिका मौसमी के किरदार में नज़र आएंगी जो आज की लड़की हैं और जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीती हैं.

दिया और बाती हम (Diya Aur Baati Hum) फेम एक्ट्रेस दीपिका सिंह (Deepika Singh) अपनी पहली फ़िल्म टीटू अंबानी के साथ बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं. एक संस्कारी बहु और एक स्ट्रॉंग वूमेनकी इमेज वाली दीपिका अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. छोटे पर्दे पर दीपिका सिंह एक स्ट्रोंग वुमेनके किरदार में पहले ही दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं. दीपिका सिंह की अच्छी खासी फैन फ्लोविंग है.

ऐसी होगी फिल्म की कहानी

बता दें कि अपनी पहली फ़िल्म टीटू अंबानी में दीपिका मौसमी के किरदार में नज़र आएंगी जो आज की लड़की हैं और जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीती हैं. मौसमी को ऐसा लगता है कि टीटू और वह एक-दूसरे के लिए ही बने हैं लेकिन मुश्किल तब पैदा होती है जब टीटू के फैसलों से उनके बीच प्यार के रिश्ते पर खतरा पैदा हो जाता है.

दीपिका सिंह ने अपने किरदार को लेकर कही ये बात

दीपिका सिंह फ़िल्म में अपने किरदार के बारे में बताती हैं,”मौसमी का किरदार मेरे दिल के बहुत क़रीब हैं यह एक ऐसी लड़की हैं जिसने अपने लाइफ़ के कुछ रूल्स बनाए हैं और वह अपने सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं कर सकती. यह एक स्लाइस ऑफ़ लाइफ फ़िल्म हैं मिडिल क्लास फैमिली की यह एक सिंपल सी प्रेम कहानी लाइफ के बड़े संदेश को बहुत ही एंटरटेनिंग तरीके से कहती है.

Also Read: Yeh Jhuki Jhuki Si Nazar जल्द होने जा रहा है ऑफ एयर, डेढ़ महीने पहले ही शुरू हुआ था सीरियल
तुषार पांडे भी दिखेंगे फिल्म में

फिल्म में दीपिका सिंह के साथ आश्रम वेब सीरीज से लोकप्रिय हुए अभिनेता तुषार पांडे मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. फिल्म में अन्य प्रमुख भूमिकाओं में रघुबीर यादव, सपना सैंड, वीरेंद्र सक्सेना, समता सागर और बृजेंद्र काला नज़र आएंगे. सबल प्रॉडक्शन्स के बैनर तले निर्मित फ़िल्म टीटू अंबानी निर्देशक रोहित गोयल, निर्माता महेंद्र विजयदान देथा और दिनेश कुमार हैं. फिल्म की शूटिंग उदयपुर के विभिन्न लोकेशन पर की गयी है. फ़िल्म 8 जुलाई को सिनेमागृह में रिलीज़ हो रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें