Do Patti New Song: पहले रीमेक करके गाना किया बर्बाद, अब कृति पर लगा स्टेप चुराने का आरोप, जमकर हुई ट्रोल
दो पत्ति के गाने 'अखिया दे कोल' में कृति सैनन को ऐश्वर्या राय के 'क्रेजी किया रे' गाने के डांस मूव्स कॉपी करने के आरोप में ट्रोल किया जा रहा है. नेटिजेंस ने उनके डांस को बुरी तरीके से ट्रोल किया है.
कृति सैनन पर लगे कॉपी के आरोप
Do Patti New Song: फिल्म दो पत्ति का नया गाना ‘अखिया दे कोल’ रिलीज होते ही विवादों में आ गया है. इस गाने में कृति सैनन ने रेड लेटेक्स कैटसूट में जबरदस्त डांस किया है, लेकिन उन्हें ऐश्वर्या राय के पॉपुलर गाने ‘क्रेजी किया रे’ के स्टेप्स को कॉपी करने के आरोप में सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. फिल्म दो पत्ती में कृति का डबल रोल इस फिल्म में देखने को मिलेगा, जहां वो सौम्या और शाइली के रूप में नजर आएंगी. काजोल भी एक पुलिस के रोल में इस फिल्म में एक पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभा रही है, जबकि टीवी स्टार शहीर शेख अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं.
ऐश्वर्या राय के डांस स्टेप्स से तुलना
नेटिजन्स का कहना है कि कृति सैनन के हुक स्टेप्स ऐश्वर्या राय के ‘क्रेजी किया रे’ गाने के आइकॉनिक मूव्स से मिलते-जुलते हैं.सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उनकी आलोचना की और कहा कि वो ऐश्वर्या राय को कॉपी कर रही हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, “क्रेजी नहीं कॉपी किया रे!” तो वहीं दूसरे ने कहा, “कृति ने पाकिस्तानी गाना और ऐश्वर्या के डांस स्टेप्स दोनों कॉपी किए हैं. खुद क्या किया?”
कृति सैनन हुई जमकर ट्रोल
कृति के डांस मूव्स पर नेटिजन्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है. किसी ने कहा, “ऐश्वर्या जब शीन से ऑर्डर करती है,” तो किसी ने लिखा, “कृति को लगता है कि वो ऐश्वर्या है, लेकिन उनकी कोई भी फिल्म चलती नहीं. “ऐसे में दो पत्ती का ये गाना और कृति का डांस फिलहाल सोशल मीडिया पर लोगों की ट्रोलिंग का बुरी तरह सामना कर रहा है.
दो पत्ति के साथ OTT पर वापसी
फिल्म दो पत्ति 25 अक्टूबर को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है, और फैंस इस रोमांटिक थ्रिलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.फिल्म में कृति सैनन और काजोल के साथ शहीर शेख भी मुख्य भूमिका में हैं.
Also read:Do Patti Trailer Breakdown: क्या दो कृति सैनन मिल कर पायेंगी काजोल को घुमराह, क्या है k का कनेक्शन
Also read:OTT Adda: अगर त्यौहार पर सता रही है घर वालों की याद, तो आज ही देखें ये 5 फिल्में
Also read:OTT Adda: नेटफ्लिक्स पर 5 फिल्में, जिनमें बसी है छोटे शहरों की खुशबू, गलती से भी ना करे मिस