16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Do Patti Review: कृति सैनन और काजोल की जबरदस्त परफॉरमेंस वाली दो पत्ती जानिए क्यों देखनी चाहिए दोस्ती, दर्द और फेमिनिन स्ट्रेंथ की ये कहानी 

कृति सैनन और काजोल की फिल्म दो पत्ती में गंभीर मुद्दे उठाए गए हैं, जो इस कहानी को और भी गहरा और सोचने वाला बनाते हैं. आइए जानते है आखिर क्यों देखनी चाहिए आपको ये फिल्म.

कृति सैनन की करियर-बेस्ट परफॉरमेंस

Do Patti Review: फिल्म दो पत्ती में कृति सैनन ने अपने करियर की सबसे दमदार परफॉरमेंस दी है.पहली बार बतौर प्रोड्यूसर बनी कृति की इस फिल्म में कई लेयर्स हैं. इस कहानी में बचपन की यादें, ट्रॉमा और मेंटल स्ट्रगल को बहुत ही सीरियसनेस से दिखाया गया है.

कहानी में ट्विन बहनों का अनोखा रिश्ता

फिल्म की कहानी देविपुर नाम के एक छोटे से हिल स्टेशन पर सेट है, जहा दो जुड़वां बहनों, सौम्या और शाइली की जिंदगी में प्यार और नफरत का रिश्ता है. बचपन से ही सौम्या कमजोर और डरपोक रही है, जबकि शाइली मजबूत और निडर. कहानी में तब ट्विस्ट आता है जब शाइली वापस अपने घर लौटती है.

Do Patti Review
Do patti

वो ट्विस्ट जो दिल को छू जाए

सौम्या का अपने पति वरुण के साथ रिलेशनशिप भी उतना ही कॉम्प्लिकेटेड है. वरुण का किरदार थोड़ा टेम्परामेंटल और वॉलियंट दिखाया गया है. इस किरदार को निभाते हुए शहीर शेख ने अपनी ‘चॉकलेट बॉय’ इमेज से बाहर निकलकर खुद को एक मुश्किल रोल में ढाला है. 

काजोल के किरदार को और मजबूत बनाने की जरूरत थी

काजोल का किरदार, इंस्पेक्टर विद्या ज्योति, एक स्ट्रॉन्ग महिला का रोल है, लेकिन उन्हें उतना स्पेस नहीं मिला.  विद्या एक पुलिसवाली है, जो अपने मां-बाप की दो अलग-अलग सोच को लेकर बड़ी हुई है – ‘कानून के हिसाब’ से जीने वाले पिता और ‘कानून की आत्मा’ को समझने वाली मां की विचारधारा.

एक मजबूत लेकिन धीमी कहानी

फिल्म की कहानी एक धीमे अंदाज में आगे बढ़ती है, जो धीरे-धीरे दर्शकों को अपने साथ बांध लेती है. अगर आप एक थ्रिलर की उम्मीद कर रहे हैं, तो ये फिल्म आपको थोड़ा डिसअपॉइंट कर सकती है. ये कहानी ज्यादा ड्रामा है, जिसमें धीरे-धीरे चीजों को सामने लाने का अंदाज है. 

अंतिम मोड़ में थोड़ी कमी

फिल्म का क्लाइमैक्स थोड़ा हल्का महसूस होता है. अंत में फिल्म एक सोशल मैसेज देती है, लेकिन इसे और असरदार तरीके से पेश किया जा सकता था. हां, फिल्म में कृति की परफॉरमेंस और काजोल का प्रेजेंस फिल्म को खास बनाता है.

फिल्म आज, यानी 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है, अगर आप वीकेंड पर कुछ नया देखना चाहते है तो आप ये फिल्म देख सकते है.

Also read:Do Patti New Song: पहले रीमेक करके गाना किया बर्बाद, अब कृति पर लगा स्टेप चुराने का आरोप, जमकर हुई ट्रोल

Also read:Do Patti Trailer Breakdown: क्या दो कृति सैनन मिल कर पायेंगी  काजोल को घुमराह, क्या है k का कनेक्शन 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें