Don 3: क्या विक्रांत मैसी निभाएंगे रणवीर सिंह के साथ डॉन में अपना रोल या छोड़ देंगे यह प्रोजेक्ट, जानें एक्टिंग ब्रेक का असली कारण

विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से ब्रेक लेकर अपने फैंस को हैरान कर दिया है. डॉन 3 में उनकी भूमिका पर अभी भी सस्पेंस है.

By Sahil Sharma | December 5, 2024 6:06 PM
an image

Don 3: फिल्म 12th Fail के जरिए सुर्खियां बटोरने वाले विक्रांत मैसी ने हाल ही में एक्टिंग से ब्रेक लेने की अनाउंसमेंट की है. अब बड़ा सवाल यह है कि क्या वह रणवीर सिंह स्टारर डॉन 3 में अपना किरदार निभाएंगे या इस प्रोजेक्ट से हट जाएंगे. इस फिल्म में उन्हें खलनायक की भूमिका में देखा जाना था.

विक्रांत मैसी के ब्रेक का असली कारण

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, विक्रांत के एक करीबी दोस्त ने उनके ब्रेक लेने का कारण क्लियर किया. “यह बोरियत का मामला नहीं है. उनका करियर अभी उड़ान भर रहा है.” विक्रांत ने पहले अपने सपोर्टिंग रोल्स और फीमेल-सेंट्रिक फिल्मों में लीड रोल्स को लेकर अपनी असंतुष्टि जाहिर की थी. हालांकि, 12th फेल ने उनके करियर को एक नई दिशा दी. उनके ब्रेक का असली कारण उनका स्वास्थ्य है. 

Vikrant massey

शाहरूख खान से तुलना

विक्रांत मैसी के ब्रेक को शाहरुख खान की जीरो के बाद ली गई लंबी छुट्टी से जोड़ा जा रहा है. SRK ने 2018 में ब्रेक लिया और 2023 में पठान के साथ जोरदार वापसी की. विक्रांत भी 2025 में आखिरी बार नजर आने के बाद कुछ समय के लिए गायब हो सकते हैं.

डॉन 3 में विक्रांत मस्से की भूमिका पर सस्पेंस

विक्रांत के ब्रेक के चलते यह क्लियर नहीं है कि वह रणवीर सिंह के साथ डॉन 3 में अपनी भूमिका निभाएंगे या नहीं. फिल्म का शूटिंग शेड्यूल और उनका ब्रेक एक-दूसरे से टकरा सकते हैं.

क्या डॉन 3 में बिना विक्रांत मैसी के होगी शूटिंग?

फैंस के बीच इस सवाल को लेकर काफी एक्साइटमेंट है कि क्या विक्रांत अपनी भूमिका पूरी करेंगे या यह फिल्म उनके बिना आगे बढ़ेगी.

Also Read: Don 3: रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी साथ में शुरू करेगे एक्शन का गेम, फिल्म को लेके आया नया अपडेट

Also Read: Don 3: रणवीर सिंह की फिल्म डॉन 3 में विलेन बनने पर इमरान हाशमी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे कभी भी फिल्म…

Exit mobile version