Double Ismart Trailer: राम पोथीनेनी और संजय दत्त की फिल्म ‘डबल स्मार्ट’ का ट्रेलर हुआ आउट, विलेन अवतार में कहर ढाकर संजय दत्त ने लूटी लाइमलाइट

Double Ismart Trailer आज रिलीज हो गया है. राम पोथीनेनी और संजय दत्त स्टारर इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है. फिल्म में विलेन बने संजय दत्त का किरदार जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.

By Sheetal Choubey | August 5, 2024 3:58 PM

Double Ismart Trailer: साउथ हैंडसम हंक राम पोथीनेनी और बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म ‘डबल आईस्मार्ट’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर के रिलीज से पहले ही इस फिल्म की चर्चा जोरों शोरों से थी. अब जबकि फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है तो फिल्म को लेकर दर्शकों की बेसब्री सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है.

डबल आईस्मार्ट के ट्रेलर में क्या है?

संजय दत्त और राम पोथीनेनी की इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही बवाल मचा रहा है. फिल्म के इस 2 मिनट 42 सेकेंड के इस ट्रेलर में जबरदस्त ऐक्शन, भरपूर कॉमेडी और रोमांस देखने को मिल रहा है. ट्रेलर की शुरुआत में सर के पीछे यूएसबी चिप लगाए राम स्वैग के साथ एंट्री लेते हैं. उसके बाद बहुत से एक्शन सीन्स देखने को मिलते हैं. दूसरी ओर संजय दत्त विलेन का किरदार निभा रहे हैं, जो इम्मोर्टल बनने का सपना देख रहा है. अब उसका यह सपना पूरा होता है या नहीं, या फिल्म में और क्या ट्विस्ट एंड टर्न्स हैं, इन सबको देखने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. डबल आईस्मार्ट 15 अगस्त को सिनेमाघरों में डबल एनर्जी और एंटरटेनमेंट लेकर आ रही है.

Also Read Sanjay Dutt Birthday: पहली फिल्म के बाद लग गई थी गंदी आदत की लत, एक साथ किया था 3 लड़कियों को डेट

Also Read जब संजय दत्त सायरा बानो से शादी करना चाहते थे, वेटरन एक्ट्रेस ने कहा ‘संजय दत्त हमेशा मेरे…’

रवि तेजा की फिल्म से करेगी क्लैश

डबल आईस्मार्ट के ट्रेलर में दर्शकों को बिग बुल बने संजय दत्त का किरदार जमकर लाइमलाइट बटोर रहा है. फिल्म में जहां संजय दत्त बिग बुल का किरदार निभा रहे हैं. वहीं, राम पोथीनेनी आईस्मार्ट शंकर का किरदार निभा रहे हैं. पुरी और चार्ममे कौर की निर्मित ‘डबल स्मार्ट’ 15 अगस्त, 2024 को तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रीलीज होगी. यह फिल्म रवि तेजा की मिस्टर बच्चन से क्लैश करेगी.

Entertainment Trending Videos

Next Article

Exit mobile version