14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Double XL Song: सोनाक्षी सिन्हा-हुमा कुरैशी ने किया बिंदास डांस,डबल एक्सेल का पहला गाना ‘ताली ताली’ रिलीज

सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की फिल्म डबल एक्सेल का ताली ताली सॉन्ग रिलीज के साथ इंटरनेट पर वायरल हो गया. गाने में सोनाक्षी और हुमा बिंदास होकर डांस करती दिख रही है. यहां देखिए धमाकेदार गाने का पूरा वीडियो.

Double XL Song: सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की फिल्म डबल एक्सेल का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है, तब से ही सुर्खियों में बना हुआ है. फिल्म का पहला गाना ताली ताली आज रिलीज कर दिया गया है. इसमें दोनों एक्ट्रेसेस जमकर डांस करती दिख रही है. ये सॉन्ग काफी कैची है और इसके बोल भी काफी अच्छे है. इस गाने को सोहेल सेन, सिम्बरासन टीआर और रुक्सार बंधुकिया ने गाया है. इसका म्यूजिक सोहेल सेन ने कंपोज किया है और इसे मुद्दस्सर अजीज ने लिखा है. रिलीज के बाद से ही गाने पर ताबड़तोड़ व्यूज आ रहे है. ये मूवी 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Double XL Song: The trailer of Sonakshi Sinha and Huma Qureshi’s film Double Excel has been in the news ever since it was released. The first song of the film Tali Tali has been released today. In this, both the actresses are seen dancing fiercely. This song is quite catchy and its lyrics are also very good. This song is sung by Sohail Sen, Simbrasan TR and Ruksar Bandukia. Its music is composed by Sohail Sen and written by Mudassar Aziz. Since its release, the songs are getting a lot of views. This movie will be released in theaters on November 4.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें