25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dream Girl 2 को लेकर आया बड़ा अपडेट, डायरेक्टर राज शांडिल्य बोले- मस्ती और हंसी का वादा करती है सीक्वल

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और अन्नया पांडे की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. अब फिल्म के निर्देशक राज शांडिल्य ने फिल्म को लेकर कई अपडेट्स शेयर किए हैं.

Dream Girl 2 Update: साल 2019 में आई कॉमेडी फिल्म ड्रीम गर्ल लगभग सभी लोगों ने देखी होगी. आयुष्मान खुराना के जादुई अंदाज ने सभी को खूब हंसाया था. फिल्म ने अंत तक सभी दर्शकों को बांधकर रखा था. अब सीक्वल का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. फिल्म के निर्देशक राज शांडिल्य ने बातचीत में फिल्म को लेकर अपडेट जारी की है.

ड्रीम गर्ल 2 को लेकर अपडेट

राज शांडिल्य ने पिंकविला से बात करते हुए कहा कि ”फिल्म की 95 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है. “यह पहले वाले की तुलना में पूरी तरह से अलग कहानी है. हमारे पास ऑरिजनल फिल्म के एक या दो कैरेक्टर ही सीक्वल में हैं, लेकिन बाकी सब कुछ पूरी तरह से अलग है. ड्रीम गर्ल 2 दोगुनी मस्ती और हंसी का वादा करती है”. उन्होंने आगे कहा, ”फिल्म को एक लाइन में बयां करना मुश्किल है, क्योंकि इसमें बहुत सारे किरदार हैं. मैंने 2020-2021 में ड्रीम गर्ल 2 लिखना समाप्त कर दिया था, लेकिन सभी को साथ लाने में थोड़ा समय लगा. यह सीक्वल नहीं है, जहां कोई कहानी को आगे ले जाता है, ड्रीम गर्ल 2 फ्रेंचाइजी का एक हिस्सा है और पूरी तरह से अलग कहानी है”.

आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की जोड़ी मचाएगी धमाल

ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे मुख्य किरदार में होंगे. वहीं ऐसा पहली बार होगा, जब आयुष्मान और अनन्या किसी फिल्म के लिए साथ काम कर रहे हैं. इसको लेकर राज ने कहा कि ”हमारा उद्देश्य एक नई जोड़ी को पर्दे पर लाना था. आयुष्मान इससे पहले कई अभिनेत्रियों के साथ काम कर चुके हैं, लेकिन यह जोड़ी पहले कभी एक्सप्लोर नहीं की गई. साथ ही, अनन्या ने इससे पहले कभी भी इस तरह की भूमिका नहीं निभाई है, और दोनों ऑनस्क्रीन काफी अच्छे दिख रहे हैं. आगरा और मुंबई में ड्रीम गर्ल 2 के लिए शूटिंग की है”.

Also Read: सोशल मीडिया पर अपने बेबी का चेहरा क्यों रिवील नहीं करते हैं सेलिब्रिटीज, जानें इसके पीछे की वजह
आयुष्मान संग राज की बॉन्डिंग

आयुष्मान खुराना संग अपने रिलेशनशिप पर बात करते हुए राज शांडिल्य ने कहा कि “जब आप एक अच्छी फिल्म पर काम करते हैं, तो आमतौर पर अभिनेता और निर्देशक एक मजबूत बंधन बनाते हैं. आयुष्मान हमेशा से डायरेक्टर और एक्टर दोनों ही रहे हैं. वास्तव में, हमारा बंधन इतना मजबूत हो गया है कि जब भी मैं कोई स्क्रिप्ट लिखता हूं, तो सबसे पहले उसे डिसक्स करता हूं. अगर वह नहीं कहते हैं, तो मैं इसे किसी और के पास ले जाता हूं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें