20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्म की रिलीज डेट को टालने से मेकर्स को मिलता है फायदा या होता है नुकसान, यहां जानें

आजकल फिल्म इंडस्ट्री में एक ट्रेंड सा सेट हो गया है, जिसमें हम देख सकते हैं कि फिल्म के मेकर्स किसी बड़ी बजट की फिल्म को देखते हुए अपनी फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा देते हैं. अब इससे निर्माताओं को फायदा मिलता है या नहीं ये आपको पूरी खबर पढ़कर ही पता चलेगा.

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सनेन (kriti Sanon) स्टारर एक्शन एंटरटेनर शहजादा (Shehzada) बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हुई. ओपनिंग डे पर मूवी दर्शकों पर अपना जादू चलाने में सफल नहीं हो पायी. मेकर्स ने जो उम्मीद की, वैसा कुछ नहीं हो पाया. पहले दिन फिल्म ने महज 2.92 करोड़ का बिजनेस किया है. आपको बता दें कि फिल्म के निर्माताओं ने शाहरुख खान की फिल्म पठान को देखते हुए फिल्म की रिलीज को एक सप्ताह के लिए टाल दिया था. ट्रेड सर्किट में चर्चा थी कि यह निर्माताओं की ओर से एक बुद्धिमानी भरा कदम नहीं था और यह केवल संकेत देता था कि उन्हें अपनी फिल्म पर भरोसा नहीं है.

कई फिल्मों के रिलीज को टाला गया

फिल्म इंडस्ट्री में कम्पटीशन या टकराव से बचने के लिए रिलीज को टालना एक सामान्य घटना रही है. आयुष्मान खुराना स्टारर ड्रीम गर्ल 2 ने भी कार्तिक आर्यन की सत्यप्रेम की कथा के साथ टकराव से बचने के लिए अपनी रिलीज को आगे बढ़ाया. हालांकि फिल्म को अब भी सिद्धार्थ मल्होत्रा​की योद्धा से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा. शाहिद कपूर की जर्सी का भी ये यही हाल हुआ था. पहले कोरोना महामारी के दौरान नाटकीय प्रतिबंधों के कारण और फिर यश की केजीएफ 2 के साथ टकराव से बचने के लिए. इसके बावजूद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं.

सिंगल रिलीज डेट सबसे महत्वपूर्ण

विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ स्टारर मेरी क्रिसमस को शुरुआत में क्रिसमस 2022 में रिलीज के लिए स्लेक्ट किया गया था, लेकिन निर्माताओं ने कई कारणों से इसकी डेट आगे बढ़ा दी. कोई भी फिल्म निर्माता सिंगल रिलीज के लाभ को हाथ से जाने नहीं देना चाहेगा. कभी-कभी मेकर्स अपने साथी इंडस्ट्री के साथियों के साथ मिलकर डेट्स सेलेक्ट कर लेते हैं. हमने इतिहास में ऐसे कई मामले देखे हैं, जब शाहरुख की रईस को सलमान खान की सुल्तान, अक्षय कुमार की ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ दोबारा के लिए रिलीज डेट चेंज की गई थी

Also Read: UNICEF इंडिया के नेशनल एम्बेसडर बने आयुष्मान खुराना, मंच से कहा- बाल अधिकारों के लिए दृढ़ आवाज बनाए….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें