Drishyam 2 Box Office Collection Day 5: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र के बाद, अजय देवगन की दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म हर दिन ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. काफी लंबे समय के बाद किसी बॉलीवुड फिल्म को लेकर दर्शकों में क्रेज देखने को मिल रहा है. तब्बू और अक्षय खन्ना अभिनीत दृश्यम 2 ने पांचवें दिन 10.65 करोड़ की कमाई की है.
अभिषेक पाठक की निर्देशन में बनी फिल्म ने 18 नवंबर को टिकट खिड़की पर बंपर ओपनिंग ली थी. दृश्यम 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 15.38 करोड़ रुपये कमाए. धीरे-धीरे इसका कलेक्शन बढ़ता गया. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार 22 नवंबर को दृश्यम 2 ने डबल डिजिट में कलैक्शन किया. इसका एक दिन का कलेक्शन 10.65 करोड़ रुपये था. फिल्म ने अबतक कुल 86.66 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इस बीच, दृश्यम 2 में मंगलवार को कुल मिलाकर 18.27 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी थी. इस हिसाब से फिल्म पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ के क्लब को आसानी से पार कर लेगी. इस बीच, दृश्यम 2 ने भूल भुलैया 2, गंगूबाई काठियावाड़ी और द कश्मीर फाइल्स जैसी हिट बॉलीवुड फिल्मों के शुरुआती बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.
Also Read: Drishyam 2 Leaked: अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम-2’ हुई लीक, HD प्रिंट में इस वेबसाइट से कर रहे डाउनलोड
दृश्यम 2 2015 में आई फिल्म का सीक्वल है. यह पहली फिल्म पर पूरी तरह से निर्भर है. कहानी बार-बार अतीत को रेफ़्रेन्स के तौर पर दिखाती है. मतलब गड़े मुर्दे उखाड़ती है, जो कहानी में दफन है. यही इसे खास भी बनाती है. कहानी पर आते हैं, दृश्यम जहां खत्म हुई थी, उससे कहानी सात साल आगे बढ़ चुकी है. अपना बहुत खास आम आदमी विजय सालगांवकार (अजय देवगन) जो कल तक एक केबल ऑपरेटर था, वह अब मल्टीप्लेक्स थिएटर का मालिक बन गया है. आर्थिक रूप से यह परिवार बहुत संबल नजर आ रहा है, लेकिन मानसिक रूप से अभी भी पूरा परिवार कमजोर है. उन्हें लगता है कि कभी भी पुलिस उनतक पहुंच जाएगी. सबकुछ ऐसे ही चल रहा होता है कि आईजी तरुण अहलावत (अक्षय खन्ना ) की एंट्री होती है, मालूम पड़ता है कि वो मीरा (तबू) का परिचित है.