13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Drishyam 2 Leaked: अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम-2’ हुई लीक, HD प्रिंट में इस वेबसाइट से कर रहे डाउनलोड

दृश्यम-2 फिल्म के मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है. फिल्म रिलीज के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई है. फिल्म Tamilrockers, Movierulz जैसी अन्य पायरेसी साइटों पर एचडी प्रिंट में उपलब्ध है.

Drishyam 2 Leaked Online : बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म दृश्यम 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है. मूवी को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिल रहे है. स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद सेलेब्स भी इसकी प्रंशसा कर रहे है. ये मूवी साल 2015 में रिलीज हुई दृश्यम का सीक्वल है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने गुरुवार दोपहर एडवांस बुकिंग में 3 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. अबतक मूवी के 1.25 लाख टिकट बिक गए है. हालांकि अब रिलीज के कुछ घंटे बाद ही फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है.

दृश्यम 2 हुई लीक

ये फिल्म पायरेसी का शिकार हुई है. दृश्यम 2 को फुल HD प्रिंट में Tamilrockers, Movierulz, Filmyzilla, Telegram जैसी विभिन्न साइटों पर मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है. ऑनलाइन फिल्म की आसानी से उपलब्धता बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को प्रभावित कर सकती है. यह पहली बार नहीं है जब कोई बड़ी रिलीज पायरेसी का शिकार हुई है. अभी हाल ही में ब्रह्मास्त्र, ऊंचाई, कोबरा, लाइगर, लाल सिंह चड्ढा, कटपुतली जैसी फिल्में भी रिलीज के कुछ घंटों के भीतर ऑनलाइन लीक हो गई. आपको बता दें कि ऑनलाइन पाइरेसी 1957 के कॉपीराइट अधिनियम के तहत एक अपराध है और यह सिनेमा के व्यवसाय को भी प्रभावित करता है.

Also Read: Drishyam 2 Review: फुल पैसा वसूल है.. रहस्य और रोमांच से भरी अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’
दृश्यम 2 की कहानी

दृश्यम 2 2015 में आई फिल्म का सीक्वल है. यह पहली फिल्म पर पूरी तरह से निर्भर है. कहानी बार-बार अतीत को रेफ़्रेन्स के तौर पर दिखाती है. मतलब गड़े मुर्दे उखाड़ती है, जो कहानी में दफन है. यही इसे खास भी बनाती है. कहानी पर आते हैं, दृश्यम जहां खत्म हुई थी, उससे कहानी सात साल आगे बढ़ चुकी है. अपना बहुत खास आम आदमी विजय सालगांवकार (अजय देवगन) जो कल तक एक केबल ऑपरेटर था, वह अब मल्टीप्लेक्स थिएटर का मालिक बन गया है. आर्थिक रूप से यह परिवार बहुत संबल नजर आ रहा है, लेकिन मानसिक रूप से अभी भी पूरा परिवार कमजोर है. उन्हें लगता है कि कभी भी पुलिस उनतक पहुंच जाएगी. सबकुछ ऐसे ही चल रहा होता है कि आईजी तरुण अहलावत (अक्षय खन्ना ) की एंट्री होती है, मालूम पड़ता है कि वो मीरा (तबू) का परिचित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें