Drishyam 2 Song: क्या पुलिस को मिले सबूत सलगांवकरों की मुश्किलें बढ़ाएंगे, देखें दृश्यम 2 का टाइटल ट्रैक

अजय देवगन की आनेवाली फिल्म दृश्यम 2 का टाइटल ट्रैक जारी कर दिया है. सस्पेंस के साथ गाने की शुरुआत होती है. जिसमें देखा जा सकता है कि विजय सलगांवकर के खिलाफ पुलिस सबूत जुटा रही होती है. वहीं विजय भी पीछे हटने वालों में से नहीं है. वह भी पुलिस का बेबाकी से सामना करता है.

By Ashish Lata | November 9, 2022 12:40 PM

Drishyam 2 - Title Track (Official Video) | Ajay Devgn, Akshaye, Tabu, Shriya | DSP, Usha U, Vijay P

दृश्यम को मिली अपार सफलता के बाद मेकर्स जल्द ही दर्शकों के लिए ‘दृश्यम पार्ट 2’ लेकर आने वाले है. फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर बीते दिनों रिलीज किया गया था. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. अब फिल्म का टाइटल ट्रैक जारी किया गया है. ये पूरा गाना सस्पेंस और थ्रिलर से भरा हुआ है. जिसमें पुलिस विजय सलगांवकर के खिलाफ सबूत जुटा रही है और सैम आखिर कहां गया, इसका पता लगा रही है. इधर विजय की फैमिली डर के साये में जी रही होती है. उन्हें हर पल यहीं भय सता रहा है कि क्या पुलिस उन्हें छोड़ेगी. क्या पुलिस को मिले बयान और सबूत सालगांवकरों की मुश्किलें बढ़ाएंगे, या फिर वहीं वापस निर्पराध साबित करेंगे? ये तमाम सवाल के जवाब दर्शकों को 18 नवंबर को सिनेमाघरों में जाकर ही मिलेगा. फिल्म में अजय के साथ-साथ एक्ट्रेस तब्बू, श्रेया सरन और ईशिता दत्ता लीड रोल में देखने को मिलेंगी.

After the immense success of Drishyam, the makers are soon going to bring ‘Drishyam Part 2’ to the audience. The banging trailer of the film was released in the past. Which was very much liked by the audience. Now the title track of the film has been released. This whole song is full of suspense and thriller. In which the police is collecting evidence against Vijay Salgaonkar and where Sam has gone, it is finding out. Here Vijay’s family is living in the shadow of fear. He is always in fear here whether the police will leave him. Will the statements and evidence received by the police add to the troubles of the Salgaonkars, or will they prove their innocence back there? The audience will get the answer to all these questions only by going to theaters on November 18. Along with Ajay, actresses Tabu, Shreya Saran and Ishita Dutta will be seen in the lead roles in the film.

Next Article

Exit mobile version