20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Drishyam 3: फिल्म की शूटिंग को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, डायरेक्टर ने खोले राज

दृश्यम के तीसरे भाग को लेकर चल रही अफवाहों पर निर्देशक जीतू जोसेफ ने फुल स्टॉप लगाया है और फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी होने की खबरों को गलत बताया है.

फिल्म दृश्यम 3 की अफवाहों पर जीतू जोसेफ का बयान

Drishyam 3: पिछले कुछ समय से ‘दृश्यम’ फ्रेंचाइज के तीसरे पार्ट को लेकर चर्चाएं फिर से शुरू हो गई हैं. सोशल मीडिया पर मोहलाल और फिल्म के हैशटैग के साथ फैली अफवाहों के अनुसार, फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है और जल्द ही इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होगी. लेकिन हाल ही में निर्देशक जीतू जोसेफ ने इन सभी अफवाहों को खारिज करते हुए एक बड़ा बयान दिया है.मनोरमा को दिए एक इंटरव्यू में जीतू जोसेफ ने क्लियर किया कि ‘दृश्यम 3’ की स्क्रिप्ट अभी पूरी नहीं हुई है और जो खबरें फैल रही हैं, वे पूरी तरह से गलत हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल इस फिल्म को लेकर कोई नई अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

दृश्यम फ्रेंचाइज की शुरुआत और सफलता

2013 में रिलीज हुई ‘दृश्यम’ ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. एक साधारण परिवार की कहानी, जो एक असाधारण स्थिति का सामना करता है, ने दर्शकों को झकझोर दिया. फिल्म के मुख्य किरदार जॉर्जकुट्टी (मोहलाल द्वारा निभाया गया), जो एक स्कूली ड्रॉपआउट और फिल्म प्रेमी हैं, अपनी समजदारी से अपने परिवार को एक कठिन परिस्थिति से बचाते हैं.

Drishyam 3
Drishyam 3: फिल्म की शूटिंग को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, डायरेक्टर ने खोले राज 2

दृश्यम की अपार सफलता के बाद इसे अन्य भाषाओं में भी रीमेक किया गया. 2014 में कन्नड़ में ‘दृश्यम’ और तेलुगु में ‘दृश्यम’ बनाई गई, जबकि 2015 में तमिल में ‘पापनासम’ और हिंदी में इसकी रीमेक रिलीज हुई. इसके बाद, 2017 में ‘धर्मयुद्धया’ नाम से इसे सिंहला भाषा में और 2019 में ‘शीप विदआउट अ शेपर्ड’ के नाम से इसे मंदारिन भाषा में भी रूपांतरित किया गया.

दृश्यम 2 की अपार सफलता

2021 में, ‘ड्रिश्यम 2’ का मलयालम वर्जन रिलीज किया गया, जिसे महामारी के कारण आमेजन प्राइम वीडियो पर सीधा रिलीज किया गया. फिल्म ने थियेटर रिलीज को बाईपास किया, जिससे कुछ मलयालम दर्शकों को निराशा हुई. लेकिन फिल्म ने एक बार फिर से क्रिटिक्स और दर्शकों से खूब तारीफें बटोरी. इसके बाद हिंदी वर्शन को भी थियेटर में रिलीज किया गया, जिसने एक बार फिर से दर्शकों को फिल्म से जोड़े रखा.

फैंस की प्रतिक्रिया और फ्रेंचाइज का फ्यूचर 

अब, जब जीतू जोसेफ ने ‘दृश्यम 3’ को लेकर अफवाहों पर फुल स्टॉप लगा दिया है, कुछ फैंस एक बार फिर निराश महसूस कर रहे हैं. हालांकि, कुछ का मानना है कि जब एक फ्रेंचाइज अपनी ऊंचाई पर होती है, तब उसे वहीं समाप्त कर देना बेहतर होता है, ताकि उसकी लोकप्रियता पर कोई आंच न आए.

जबकि दृश्यम 2 को जबरदस्त रिस्पांस मिला था, इतिहास यह बताता है कि कई बार नए पार्ट की वजह से पहले पार्ट का इम्पैक्ट कम हो जाता है. इस कारण, फ्रेंचाइज को एक मजबूत स्क्रिप्ट के साथ ही आगे बढ़ाने की जरूरत है, ताकि उसकी सफलता बरकरार रहे.

Also read:सिंघम अगेन से सन ऑफ सरदार 2 तक, चलता रहेगा अजय देवगन की फिल्मों का सिलसिला

Also read:Singham Again Star Cast Fees: अजय देवगन की जेब में आई मोटी रकम, जानिए बाकी स्टार्स के हाथ लगे कितने करोड़

Also read:Ajay Devgn ने साउथ की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के कैमियो रोल से वसूले करोड़ो रुपए, सिर्फ कुछ मिनटों का किया था रोल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें