18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीवी इंडस्ट्री भी ड्रग्स की गिरफ्त में, ‘एबिगेल पांडे’ ‘सनम जौहर’ से लेकर ‘सिद्धार्थ शुक्ला’ तक ये नाम रहे हैं विवादित!

Drugs in TV Industry : ड्रग मामले में टीवी एक्टर्स एबिगेल पांडे और सनम जौहर का एनसीबी का शिकंजा कसता जा रहा है. अब खबरें आ रहीं हैं कि एनसीबी ने बिदाई फेम एक्टर्स अंगद हसीजा और सारा अली खान को भी समन भेजा है. सूत्रों की मानें तो सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि टेलीविज़न इंडस्ट्री भी ड्रग्स की गिरफ्त में है और एनसीबी की लिस्ट में टेलीविज़न से जुड़े और 29 नाम होने की बात सामने आ रही हैं. वैसे ड्रग्स मामले में टेलीविज़न स्टार्स का नाम पहले भी कई बार सामने आया है. टीवी के उन विवादित नामों पर एक नजर...

Drugs in TV Industry : ड्रग मामले में टीवी एक्टर्स एबिगेल पांडे और सनम जौहर का एनसीबी का शिकंजा कसता जा रहा है. अब खबरें आ रहीं हैं कि एनसीबी ने बिदाई फेम एक्टर्स अंगद हसीजा और सारा अली खान को भी समन भेजा है. सूत्रों की मानें तो सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि टेलीविज़न इंडस्ट्री भी ड्रग्स की गिरफ्त में है और एनसीबी की लिस्ट में टेलीविज़न से जुड़े और 29 नाम होने की बात सामने आ रही हैं. वैसे ड्रग्स मामले में टेलीविज़न स्टार्स का नाम पहले भी कई बार सामने आया है. टीवी के उन विवादित नामों पर एक नज़र…

शिल्पा और अपूर्वा रेव पार्टी में पकड़े गए थे

2012 की मुम्बई की विवादित रेव पार्टी में क्योंकि सास भी कभी बहू थी और जस्सी जैसी कोई नहीं फेम टीवी एक्टर्स अपूर्व अग्निहोत्री औऱ शिल्पा सकलानी का नाम सामने आया था. इस रियल लाइफ जोड़ी को जब पुलिस ने पकड़ा तो उन्होंने ड्रग्स लेने से साफतौर पर इनकार कर दिया था उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि ये रेव पार्टी है. लेकिन अस्पताल में दोनों का ड्रग टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था. इस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद 2013 में ये जोड़ी साथ में बिग बॉस के घर में नज़र आयी थी.

सौरभ पांडेय ने सेट पर ड्रग्स लेने की बात कबूली थी

जिया जले, सूर्यपुत्र कर्ण, शौर्य और सुहानी जैसे कई टीवी शोज का हिस्सा रहे हैं. सौरभ पांडेय ने खुद इस बात को स्वीकार किया था कि साल 2010 में अकेलेपन की वजह से उन्होंने ड्रग्स लेना शुरू कर दिया था. सीरियल तेरे मेरे सपने के सेट पर भी वह ड्रग्स लेकर शूटिंग करते थे. उन्होंने उसके बाद अध्यात्म और योग का सहारा लेकर अपनी ड्रग्स की लत को खत्म किया.

Also Read: गजब की खूबसूरत हैं ‘नागिन’ फेम सुरभि ज्योति, इन तसवीरों को देख नजर नहीं हटा पाएंगे आप

सिद्धार्थ सागर ड्रग्स की लत ने करियर पर ब्रेक ला दिया था

इन दिनों गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान में नज़र आ रहे अभिनेता सिद्धार्थ सागर इस कदर ड्रग्स के नशे में डूब गए थे कि उनके करियर में भी ब्रेक लग गया था. तकरीबन दो साल तक वे आउट ऑफ एक्शन थे. ड्रग्स की लत को कम करने के लिए उन्हें रिहैबिलिटेशन सेन्टर तक जाना पड़ा था.

राहुल महाजन ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं

बिग बॉस,राहुल का स्वयंवर जैसे कई रियलिटी शोज का हिस्सा रहे राहुल महाजन पर ड्रग्स लेने का आरोप कई बार लग चुका है. उनकी पूर्व दोनों पत्नियों ने उनपर ड्रग्स का सेवन कर अग्रेसिव होने का आरोप लगाया था. 2006 में राहुल महाजन को ड्रग्स लेने का आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जब प्रमोद महाजन के सचिव विवेक मोइत्रा की अधिक मात्रा में ड्रग्स लेने पर मौत हो गयी थी. राहुल महाजन की भी हालत खराब हो गयी थी उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. हालांकि राहुल महाजन ने कभी ड्रग्स लेने की बात को स्वीकार नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें