Ek Villain Returns BO Collection: वीकेंड पर भी दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाई फिल्म, कमाए इतने करोड़

जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म ने पहले दिन जहां ठीकठाक कमाई की थी, ऐसे में मेकर्स को वीकेंड से काफी उम्मीदें थी. अब फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2022 12:41 PM

Ek Villain Returns BO Collection Day 3: अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम, दिशा पटानी और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी बज था. हालांकि अपने रिलीज के पहले दिन फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई के साथ ओपनिंग की थी. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि ये फिल्म वीकेंड पर कुछ जलवा बिखेरेगी. हालांकि रविवार को भी फिल्म ने थोड़ी सुस्त, लेकिन अच्छी कमाई की है. बता दें कि . मोहित सूरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2014 में आई फिल्म एक विलेन (Ek Villain) का सीक्वल है. इस फिल्म का पहला पार्ट सुपरहिट साबित हुआ था.

एक विलेन रिटर्न ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़

बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, एक विलेन रिटर्न्स ने अपने ओपनिंग डे पर 7.05 करोड़ की कमाई की है. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 7.47 करोड़ की कमाई की. वहीं वीकेंड पर उम्मीद की जा रही थी कि ये फिल्म 20 करोड़ रुपये तक की कमाई करेगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ और इसने महज 8.35 का ही बिजनेस किया. कुल मिलाकर अब तक फिल्म ने 22.87 अपने खाते में जमा कर लिए हैं. फिल्म विदेशों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. “एक विलेन रिटर्न्स ने आश्चर्यजनक रूप से ओवरसीज में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. इसने अपने पहले दिन लगभग 325k डॉलर से अधिक की कमाई की है. यूनाइटेड किंगडम में इसने पहले दिन £40k एकत्र किया, जो कि £37k पर भूल भुलैया 2 से बेहतर था और लगभग जुगजुग जीयो जितना अच्छा था.


Also Read: Ek Villain Returns Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन की कमाई में आया मामूली उछाल, इतना हुआ कलेक्शन
एकतरफा प्यार वाले आशिक के फितूर की कहानी

एक विलेन रिटर्न्स में जॉन अब्राहम, दिशा पटानी, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया मुख्य भूमिका में है. फिल्म एक विलेन रिटर्न्स के शीर्षक से यह बात साबित हो जाती है कि ये भी एक सीरियल किलर की कहानी है, जो उन लड़कियों को मारता है. जो अपने प्रेमियों को धोखा दे रही है . ऐसे में जब वह जब फ़िल्म की अभिनेत्री आरवी (तारा सुतरिया) को टारगेट करता है, तो क्या होता है. चूंकि अभिनेत्री वो है, तो उसका प्यार भी सच्चा है. अब जब सीरियल किलर सच्चे प्यार से टकराता है, तो उसका क्या होता है. सीरियल किलर को आखिरकार ऐसी लड़कियों से दिक्कत क्यों है. ये भी कहानी का एक सिरा है. इन्ही दोनों छोर पर फिल्म की कहानी कभी छह महीने पहले तो कभी आज में चलती आती है. फिल्म का सस्पेंस आपको हैरान नहीं करता है. फितूर वाले आशिक की ही नहीं, बल्कि पूरी कहानी ही फितूर की है. फिल्म मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज और बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है.

Next Article

Exit mobile version