Ek Villain Returns BO Collection Day 4: अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम, दिशा पटानी और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. धीमे ही सही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी बढ़त बनाई हुई है. सोमवार को कलेक्शन में गिरावट देखी गई. 1 अगस्त को एक विलेन रिटर्न्स ने 2.75 से 2.85 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म का चार दिन का टोटल 26.50 करोड़ रुपये के आसपास हो गया है. सोमवार को ओपनिंग डे के मुकाबले फिल्म में करीब 55 फीसदी की गिरावट आई है. बता दें कि . मोहित सूरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2014 में आई फिल्म एक विलेन (Ek Villain) का सीक्वल है. इस फिल्म का पहला पार्ट सुपरहिट साबित हुआ था.
बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, एक विलेन रिटर्न्स ने अपने ओपनिंग डे पर 7.05 करोड़ की कमाई की है. दूसरे दिन फिल्म ने 7.47 करोड़ की कमाई की. वहीं वीकेंड पर उम्मीद की जा रही थी कि ये फिल्म 20 करोड़ रुपये तक की कमाई करेगी. सोमवार को फिल्म ने 2.75 से 2.85 करोड़ रुपये कमाए. कुल मिलाकर अब तक फिल्म ने 26.24 अपने खाते में जमा कर लिए हैं. फिल्म विदेशों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का पहला हफ्ता 31 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रहा है और फिर, यह धीमी गति से 40 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा.
अर्जुन कपूर अपनी हालिया रिलीज ‘एक विलेन रिटर्न्स’ को मिली प्रतिक्रिया से खुश हैं. बॉलीवुड अभिनेता का कहना है कि फिल्म उनके करियर की पांचवीं सबसे बड़ी फिल्म है. अर्जुन ‘एक विलेन रिटर्न्स’ के साथ अपने करियर की पांचवीं सबसे बड़ी ओपनिंग करने को लेकर रोमांचित हैं. अर्जुन की सबसे बड़ी ओपनर ‘गुंडे’ 16.12 करोड़, ‘2 स्टेट्स’ ने 12.42 करोड़ और ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ ने 10.27 करोड़ पर ओपनिंग की.
Also Read: Ek Villain Returns BO Collection: वीकेंड पर भी दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाई फिल्म, कमाए इतने करोड़
एक विलेन रिटर्न्स में जॉन अब्राहम, दिशा पटानी, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया मुख्य भूमिका में है. फिल्म एक विलेन रिटर्न्स के शीर्षक से यह बात साबित हो जाती है कि ये भी एक सीरियल किलर की कहानी है, जो उन लड़कियों को मारता है. जो अपने प्रेमियों को धोखा दे रही है . ऐसे में जब वह जब फ़िल्म की अभिनेत्री आरवी (तारा सुतरिया) को टारगेट करता है, तो क्या होता है. चूंकि अभिनेत्री वो है, तो उसका प्यार भी सच्चा है. अब जब सीरियल किलर सच्चे प्यार से टकराता है, तो उसका क्या होता है. सीरियल किलर को आखिरकार ऐसी लड़कियों से दिक्कत क्यों है. ये भी कहानी का एक सिरा है. इन्ही दोनों छोर पर फिल्म की कहानी कभी छह महीने पहले तो कभी आज में चलती आती है. फिल्म का सस्पेंस आपको हैरान नहीं करता है. फितूर वाले आशिक की ही नहीं, बल्कि पूरी कहानी ही फितूर की है. फिल्म मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज और बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है.