Ek Villain Returns Box Office Collection: बड़ी स्टारकास्ट भी नहीं दिखा पाई कुछ खास कमाल, कमाए इतने करोड़
Ek Villain Returns Box Office Collection: जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी बज था. ऐसे में फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.
Ek Villain Returns Box Office Collection Day 1: जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पटानी और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns) ने बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी धीमी, लेकिन कुल मिलाकर अच्छी कमाई की है. मोहित सूरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2014 में आई फिल्म एक विलेन (Ek Villain) का सीक्वल है. इस फिल्म का पहला पार्ट सुपरहिट साबित हुआ था. इसके दूसरे पार्ट को लेकर दर्शकों में काफी बज था. हालांकि बड़ी स्टारकास्ट होने के बावजूद फिल्म ऑडियन्स को इंप्रेस करने में कामयाब साबित नहीं हो पाई. अब फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है.
एक विलेन रिटर्न्स ने बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई
बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, “एक विलेन रिटर्न्स ने बॉक्स ऑफिस पर विशेष रूप से हाई एंड प्रीमियम मल्टीप्लेक्स के बाहर एक अच्छी शुरुआत की. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 6.50 करोड़ की कमाई की है. वीकेंड पर ये कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद की जा सकती है. “यह फिल्म 2014 की फिल्म एक विलेन का सीक्वल है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था, पहले दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर की फिल्म ने 16.50 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि वो दिन काफी अलग थे. अब हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप ही हो रही है. जानकारी के अनुसार फिल्म एक विलेन 2 में अच्छा संगीत और विलेन की तलाश लोगों को सिनेमाघरों में भीड़ जुटाने में कुछ हद तक सफल रही थी.
Also Read: Ek Villain Returns Movie Review: एंटरटेनमेंट के लिए विलेन साबित हुई है अर्जुन कपूर की ‘एक विलेन रिटर्न्स’
एकतरफा प्यार वाले आशिक के फितूर की कहानी
एक विलेन रिटर्न्स में जॉन अब्राहम, दिशा पटानी, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया मुख्य भूमिका में है. फिल्म एक विलेन रिटर्न्स के शीर्षक से यह बात साबित हो जाती है कि ये भी एक सीरियल किलर की कहानी है, जो उन लड़कियों को मारता है. जो अपने प्रेमियों को धोखा दे रही है . ऐसे में जब वह जब फ़िल्म की अभिनेत्री आरवी (तारा सुतरिया) को टारगेट करता है, तो क्या होता है. चूंकि अभिनेत्री वो है, तो उसका प्यार भी सच्चा है. अब जब सीरियल किलर सच्चे प्यार से टकराता है, तो उसका क्या होता है. सीरियल किलर को आखिरकार ऐसी लड़कियों से दिक्कत क्यों है. ये भी कहानी का एक सिरा है. इन्ही दोनों छोर पर फिल्म की कहानी कभी छह महीने पहले तो कभी आज में चलती आती है. फिल्म का सस्पेंस आपको हैरान नहीं करता है. फितूर वाले आशिक की ही नहीं, बल्कि पूरी कहानी ही फितूर की है.