Ek Villain Returns Song Dil: एक विलेन रिटर्न्स का गाना ‘दिल’ यूट्यूब पर मचा रहा धूम, आपने देखा VIDEO?

Ek Villain Returns Song Dil: फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स’ का दूसरा गाना दिल आज रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. गाने में अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी, जॉन अब्राहम और तारा सुतारिया दिख रहे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2022 11:40 AM

Dil: Ek Villain Returns |John,Disha,Arjun,Tara Raghav Kaushik-Guddu | Mohit S Kunaal V Ektaa Bhushan

Ek Villain Returns Song Dil: फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ का दूसरा गाना दिल आज रिलीज हो गया है. फिल्म में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), दिशा पाटनी (Disha Patani), जॉन अब्राहम (John Abraham), और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) हैं. ‘मैंने तेरा नाम दिल रख दिया’ गाने में चारों एक्टर्स दिख रहे है. इस गाने को राघव चैतन्य ने गाया है और इसका म्यूजिक कौशिक-गुड्डू ने दिया है. इसके बोल कुणाल वर्मा ने लिखे है. इस गाने में तारा और अर्जुन एक-दूसरे के प्यार में डूबे दिख रहे है. दूसरी तरफ दिशा और जॉन की केमेस्ट्री काफी कमाल की लग रही है. कुछ दिन पहले है ‘गलियां रिटर्न्स गाना रिलीज हुआ था, जिसपर फैंस ने लाइक्स की बारिश कर दी थी. अब ये सॉन्ग यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. ये मूवी 29 जुलाई को रिलीज होगी. बता दें कि 2014 में आई फिल्म एक विलेन का ये सीक्वल है. इसमें श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा औऱ रितेश देशमुख थे.

Also Read: Ek Villain Returns: इस दिन विलेन के चेहरे से हटेगा नकाब, ‘एक विलेन रिटर्न्स’ का पहला लुक आया सामने

Next Article

Exit mobile version