Ekta Kapoor Birthday: ‘K’ लेटर के प्यार से लेकर फिंगर रिंग तक हैं टीवी क्वीन के टोटके में शामिल, ऐसे मिली एकता को सफलता
Ekta Kapoor Birthday: टीवी शो क्वीन एकता कपूर 7 जून को बर्थडे मना रहीं हैं. एकता कपूर दर्जनों हिट टीवी शोज दे चुकी हैं. आपको बता दें एकता कपूर 22 साल की उम्र में शादी कर अपना घर बसाना चाहती थीं. पारिवारिक शो से लेकर बोल्ड सब्जेक्ट पर शो बनाने के लिए जानी जाने वाली एकता अपने शो को हिट बनाने के लिए कई सारे टोटके करती हैं, अंक शास्त्र और फिंगर रिंग्स जैसी मान्याताओं को मानने वाली एकता के शो के नाम काफी चर्चा में रहते हैं.
टीवी शो क्वीन एकता कपूर 7 जून को बर्थडे मना रहीं हैं. एकता कपूर दर्जनों हिट टीवी शोज दे चुकी हैं. आपको बता दें एकता कपूर 22 साल की उम्र में शादी कर अपना घर बसाना चाहती थीं. चकाचौंध की दुनिया से दूर रहना चाहती थीं. पर आज टीवी के अलावा फिल्मों और वेब सीरीज में एकता ने सफलता हासिल कर ली है. एकता कपूर एक सेल्फ मेड महिला हैं, भले ही वो मशहूर अभिनेता जितेंद्र की बेटी हैं, पर उन्होंने आज अपनी जगह बनाई है. वो हमें ऐसे शो दे रहीं हैं, जो हर वर्ग को खुश रखता है. पारिवारिक शो से लेकर बोल्ड सब्जेक्ट पर शो बनाने के लिए जानी जाने वाली एकता अपने शो को हिट बनाने के लिए कई सारे टोटके करती हैं, अंक शास्त्र और फिंगर रिंग्स जैसी मान्याताओं को मानने वाली एकता के शो के नाम काफी चर्चा में रहते हैं.
ब्रह्ममुहूर्त पर शुरू हुई थी पवित्र रिश्ता की शूटिंग
अंकिता लोखंडे ने खुलासा किया कि उन्होंने पवित्रा रिश्ता को पहली बार टीवी पर सुबह 4.30 बजे देखा था. जी हां, आम दर्शकों के मुताबिक इस शो का प्रीमियर 1 जून को रात 9 बजे हुआ था. लेकिन उन्होंने पहला एपिसोड सुबह 4.30 बजे देखा क्योंकि एकता कपूर चाहती थीं कि इसका प्रीमियर ब्रह्ममुहूर्त में हो. खैर, ऐसा लगता है कि उनका विश्वास रंग ले चुका है. पवित्र रिश्ता छह साल तक चला और भारतीय टीवी की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है.
फिंगर रिंग्स पर एकता का विश्वास
एकता कपूर अपने फिंगर रिंग के कारण जानी जाती हैं. वो ढेर सारी फिंगर रिंग पहनती हैं, जिसपर उन्हें काफी विश्वास है. एकता का विश्वास उनका स्टाइल स्टेटमेंट भी बन चुका है.
K अक्षर से प्यार
एकता कपूर ने K अक्षर से शुरुआत करते हुए कितने शो किए हैं. क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की. कहीं किसी रोज, कसौटी जिंदगी, काव्यांजलि, कस्तूरी इत्यादि की जैसी कही सारे एकता के शो K अक्षर से शुरु हुए थे. इसके अलावा एकता ने फिल्मी दुनिया में भी क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता जैसी फिल्मों से कदम रखा, फिल्म तो फ्लॉप हो गई, पर उन्होंने आगे चलकर अपने आप को फिल्मों में भी स्थापित किया. कुछ तो है, कृष्णा कॉटेज, क्या कूल हैं हम, कोई आप सा जैसी फिल्में बनाई
न्यूमेरोलॉजी पर विश्वास
फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा (2013) के लिए, उन्होंने दोबारा में अतिरिक्त ए जोड़ा. ऐसा लगता है कि उन्होंने ज्योतिषी से सलाह ली। उसने कहा कि वह परिणामों के बाद ही लाभ जान पाएगी. दुर्भाग्य से, फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप कर गई. वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा में इमरान खान, अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा ने मुख्य भूमिकाएँ निभाईं.
Posted By: Shaurya Punj