13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Udta Punjab के Shahid Kapoor जैसी हो गई है Ekta Kapoor की हालत, शेयर किया फिल्‍म का ये सीन

Ekta Kapoor video : देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए लॉकडाउन है जिसकी अवधि तीन मई को खत्म होगी. सभी लोग घरों में बंद है. कुछ बोर हो रहे हैं और तो कुछ सोशल मीडिया के जरिये अपना मनोरंजन कर रहे हैं.

देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए लॉकडाउन है जिसकी अवधि तीन मई को खत्म होगी. सभी लोग घरों में बंद है. कुछ बोर हो रहे हैं और तो कुछ सोशल मीडिया के जरिये अपना मनोरंजन कर रहे हैं. इस बीच एकता कपूर के प्रोडक्‍शन हाउस बालाजी मोशन पिक्‍चर्स ने एक वीडियो शेयर किया है जो शाहिद कपूर की फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ से जुड़ा है. इस वीडियो में शाहिद अजीब सा बिहेव कर रहे हैं क्‍योंकि वह लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद पार्टी का इंतजार कर रहे थे.

अब इसी वीडियो को एकता कपूर ने अपनी इंस्‍टा स्‍टोरी पर शेयर किया है. इसके साथ एकता कपूर ने लिखा,’ मैं लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद पार्टी का इंतजार कर रही थी. जैसे शाहिद कपूर जब वह अपने दोस्तों के पास जाते हैं तो वह चिल्लाते हैं, शपथ लेते हैं और अपनी छाती पीटते हैं.’ उन्‍होंने एक के बाद एक वीडियो इंस्‍टा पर शेयर की है.

Undefined
Udta punjab के shahid kapoor जैसी हो गई है ekta kapoor की हालत, शेयर किया फिल्‍म का ये सीन 2

इस वीडियो को शेयर करते हुए बालाजी मोशन पिक्‍चर्स ने लिखा था,’ पार्टी का थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है लेकिन अंत में, हम सभी इस स्थिति से मजबूती से बाहर आने वाले हैं.

इससे पहले टीवी और फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर ने कुछ दिने पहले और सोशल मीडिया पर कुछ तसवीरें शेयर की थी. यह तसवीरें ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ टीवी सीरियल के सेट की थीं. इन तसवीरों में सीरियल की टीम के अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी नजर आई थीं.

बता दें कि स्मृति ईरानी ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल में तुलसी विरानी नामक अहम किरदार निभाया था. उनका यह शो काफी हिट रहा था. स्मृति ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा कि पतले हुआ करते थे कुछ लोग.

Also Read: खास बातचीत: बोलीं एकता कपूर- अपनी लोक कथाओं को दिखाना गलत कैसे ?

गैारतलब है कि एकता कपूर ने कंटेंट के तीनों प्लेटफार्मो के माध्यम से समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्‍होंने कई ऐसी कहानियां पेश की है जिन्हें बेहद पसंद किया गया और सराहा भी गया है. वहीं लॉकडाउन के इन दिनों में एकता कपूर नई स्क्रिप्‍ट्स पढ़ने में जुटी हुई हैं ताकि दर्शकों को अधिक और अच्छा कंटेंट देखने को मिले. एकता ने ड्रामा से ले कर रोमांस और पौराणिक कथाओं तक ऐसे कंटेंट दिए हैं जो दर्शकों को स्क्रीन से जोड़े रखता है. इसीलिए तो उन्‍हें टीवी की क्‍वीन नाम से भी जाना जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें