एकता कपूर (Ekta Kapoor), कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और करण जौहर (Karan Johar) को अपने-अपने क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने के लिए पद्मश्री अवॉर्ड (Padma Shri Award) दिया जाना है. इसकी घोषणा पिछले साल ही की गई थी. जिसके बाद अब 8 नवंबर को नई दिल्ली में यह प्रोग्राम होने जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह एक सरकारी समारोह है. जिसमें सभी विजेताओं को पहले ही निमंत्रण भेजा जा चुका है. यहां आने के लिए सभी स्टार्स काफी एक्साइटेड हैं. जल्द ही करण जौहर, एकता कपूर और कंगना रनौत पद्मश्री पुरस्कार लेने के लिए दिल्ली जाएंगे. वहीं एकता कपूर इस समारोह में अपने पिता जितेन्द्र के साथ नजर आएंगी. एकता चाहती हैं कि उनके पिता प्रतिष्ठित क्षण को लाइव देखें. इसके लिए सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं.
कंगना रनौत ने कहा था, कि मैं विनम्र हूं, और मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं. मैं इस सम्मान के लिए अपने देश को धन्यवाद देती हूं और इस अवॉर्ड को हर उस महिला को समर्पित करती हूं, जो सपने देखने की हिम्मत करती है. हर बेटी को… हर मां को… और उन महिलाओं को जो हमारे देश का भविष्य संवारेंगी.
निर्देशक-निर्माता एकता कपूर ने कहा था कि इस खबर को सुनने के बाद मैं काफी विनम्र और अभिभूत थीं. इंडस्ट्री में मेरी शुरुआत तब हुई, जब मैं सिर्फ 17 साल की थी. मैंने लगातार सुना कि मैं ‘बहुत छोटी’, ‘बहुत कच्ची’ थी और चीजों को करने के लिए ‘बहुत जल्द’ थी. वर्षों से मैंने महसूस किया है कि अपने सपनों को पूरा करना कभी भी ‘बहुत जल्द’ नहीं होता है और ‘बहुत छोटा’ होना शायद सबसे अच्छी बात है. आज, जैसा कि मुझे चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान- ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया गया है, मैं विनम्र हूं.
करण जौहर ने भी अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया था. उन्होंने कहा, ऐसा अक्सर नहीं होता है कि मैं शब्दों के लिए खो जाता हूं, लेकिन यह एक ऐसा अवसर है … पद्मश्री. मैं हर दिन अपने सपने को जीने, बनाने और मनोरंजन करने के अवसर के लिए उत्साहित और आभारी हूं. मुझे पता है कि मेरे पिता को गर्व होगा और काश वह यहां मेरे साथ इस पल को साझा करने के लिए होते.
Posted By Ashish Lata