तेजस्वी प्रकाश पर लगे आरोपों पर एकता कपूर ने तोड़ी चुप्पी, बताया Naagin 6 के लिए क्यों किया साइन

बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले के दौरान अनाउंसमेंट की गई थी कि शो की विनर तेजस्वी प्रकाश नई नागिन हैं. जिसके बाद एक्ट्रेस पर आरोप लगाया कि उन्होंने शो इसलिए जीता.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2022 12:12 PM

बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले के दौरान अनाउंसमेंट की गई थी कि शो की विनर तेजस्वी प्रकाश नई नागिन हैं. जिसके बाद एक्ट्रेस पर आरोप लगाया कि उन्होंने शो इसलिए जीता क्योंकि उन्हें एकता कपूर के शो नागिन 6 में एक महत्वपूर्ण भूमिका मिली थी. अब एकता कपूर ने इन आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है और तेजस्वी को नई नागिन के रूप में करने के पीछे के कारणों का खुलासा किया है.

तेजस्वी प्रकाश के मैनेजर से बात की

ईटाइम्स से बात करते हुए एकता कपूर ने कहा, “मैंने शो में तेजस्वी को देखा और हमने उसके मैनेजर से बात की और उसे साइन किया जिसने हमें आश्वासन दिया कि वह ऑनबोर्ड होगी. शो से पहले, मैंने उन्हें देखा था. मैं उसे बहुत पसंद करती थी, हालांकि मैं बिग बॉस बहुत ज्यादा नहीं देखती लेकिन मेरे बहुत से दोस्त देखते हैं. साथ ही इंस्टाग्राम पर बिग बॉस की क्लिपिंग है और आप इसे देख रहे हैं.’

तेजस्वी प्रकाश की आंखों में कुछ है…

एकता कपूर ने तेजस्वी प्रकाश के बारे में कहा, “मुझे लगता है कि वह एक बहुत ही आकर्षक एक्ट्रेस हैं. उसकी आंखों में कुछ है और मुझे उसे कास्ट करना था. ईमानदारी से कहूं तो मैं इस शो को छोड़कर कभी उससे नहीं मिली और अब मैंने उसे नरेशन दिया.”

आरोपों पर एकता कपूर ने तोड़ी चुप्पी

नागिन 6 की वजह से एक्ट्रेस पर BB15 जीतने का आरोप लगाने वाले ट्रोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए एकता ने कहा, “मुझे लगा कि नसीब उनके साथ है. इससे ज्यादा मैंने कुछ नहीं किया है. मुझे नहीं लगता कि मेरे पास है. एक चैनल को यह बताने की शक्ति कि मैं इस लड़की को अपनी अगली नागिन के रूप में चाहती हूं. मैंने उसे सुंदर पाया, दर्शकों से बहुत प्यार था और जब मैंने उसे देखा तो मैं उससे जुड़ी और इसी ने उसे जीत दिलाई. बेचारी लड़की उसे लगातार अपना बचाव करना पड़ता है.”

Also Read: मनोज तिवारी ने कंगना रनौत को दी नसीहत, बोले- अपमान करना हमारे देश की संस्कृति नहीं…
नागिन 6 के सब्जेक्ट पर की बात

महामारी को नागिन 6 की कहानी के रूप में चुनने के बारे में बात करते हुए एकता कपूर ने कहा, “जब मेरी दोस्त ने मुझे यह कॉन्सेप्ट सुनाया और उसने मुझसे कहा कि आपको यह करना चाहिए और कोरोना केवल बीमारी के बारे में नहीं है, यह एक दिमाग बदलने वाली चीज है, उसने मुझसे कहा मैं अब देश में संबंधित विषयों के साथ काम नहीं कर रही हूं. नागिन एक आउट मास, कमर्शियल पल्प शो है और वहां आलोचना होगी और मैं इसके साथ ठीक हूं क्योंकि मैं इसे कोरोना नहीं कह रही हूं. मैं दिखाना चाहता हूं कि लोगों ने पिछले 2 सालों में क्या किया.”

Next Article

Exit mobile version