10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम का फैसला सुमित और मैं खुद से लेना पसंद करते हैं- एकता कौल

अभिनेत्री एकता कौल इन-दिनों ओटीटी प्लेटफार्म सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही वेब सीरीज तनाव में नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा कि काम का फैसला मैं और मेरे पति सुमित खुद से लेना पसंद करते हैं. सुमित और मैं काम काम बहुत कम डिस्कस करते हैं, क्योंकि चीजों से डील करने का हमारा तरीका बहुत अलग है.

छोटे पर्दे का परिचित चेहरा अभिनेत्री एकता कौल इन-दिनों ओटीटी प्लेटफार्म सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही वेब सीरीज तनाव में नजर आ रही हैं. शादी और फिर मदरहुड की वजह से एकता को एक्टिंग से ब्रेक लेना पड़ा था. उनका बेटा अभी भी उनकी प्राथमिकता है, लेकिन वे इसके साथ एक्टिंग को भी बैलेंस करना चाहती हैं. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत के प्रमुख अंश…

आप खुद भी जम्मू से हैं और यह सीरीज कश्मीर पर आधारित है, तो क्या किरदार को आत्मसात करना आसान था?

मेरे लिए आसान सिर्फ इस बात को समझना था कि आसपास क्या हो रहा है, लेकिन किरदार को आत्मसात करना मेरे लिए आसान नहीं था. मैं कश्मीरी हूं, लेकिन सीरीज में मेरा किरदार कश्मीरी मुस्लिम महिला का है. हमारा मैनरिज्म, एक्सेंट एक दूसरे से काफी अलग होता है, तो मुझे उसपर काम करना पड़ा. हां भाषा मेरे लिए जानी-पहचानी थी.

आप तीन साल के गैप के बाद वापसी कर रही हैं,ऐसे में शूटिंग के दौरान क्या नर्वस थी?

सेट पर पहले दिन नर्वस थी ही, एक्टिंग से गैप हो गया था. इसकी शूटिंग के दौरान हम कोविड से भी जूझ रहे थे. मेरा बच्चा भी था तो शूटिंग के दौरान इस बात को लेकर नर्वस नहीं थी कि मैं कर पाऊंगी या नहीं बल्कि ये डर था कि मैं अपने बेबी के साथ इसे मैनेज कर पाऊंगी या नहीं. मेरा बच्चा उस वक्त चार महीने का था और वह दूध पी रहा था. शूटिंग के दौरान मैं दूसरे लोगों से एक्सपोज हो रही थी, तो डर था कि कहीं में प्रभावित ना हो जाऊं, लेकिन मेरा बहुत ही हेल्पफुल स्टाफ था. प्रोडक्शन और डायरेक्शन की टीम बहुत ही अच्छी थी, तो उनके मदद से सबकुछ अच्छे से हो गया.

अक्सर कहा जाता है कि एक अभिनेत्री जो मां भी है,उसकी वापसी आसान नहीं होती है?

अब चीजे बदल गयी है. मैं बताना चाहुंगी कि मैं मां हूं, जो वापस से अपने काम में लौट रही है. इस बात ख्याल सिर्फ मैंने नहीं बल्कि इस वेब सीरीज की मेरी पूरी यूनिट ने रखा था. मेरा यहां तक ख्याल रखा गया है कि एक दिन मेरा ड्राइवर शूट पर नहीं आया था और मैंने पंप किया है दूध का बोतल और मेरे प्रोडक्शन से एक बंदे ने, वो दूध का बोतल ऑटो से जाकर मेरे घर तक पहुंचाया है, ताकि मेरा बेबी भूखा ना रहे. सेट पर जिस दिन मेरा बेबी मेरे साथ होता था, उसदिन मुझे फ्रीडिंग ब्रेक भी मिलता था. हर दो घंटे में मैं उसे दूध पिलाकर आती थी.

ऐसी भी बातें सुनने को मिलती है कि वर्किंग मदर को हमेशा गिल्ट होता है, अपने बच्चे से ज्यादा काम को समय दे रही हैं?

मुझे लगता है कि सिर्फ वर्किंग नहीं बल्कि घर में रहने वाली मांओ को भी गिल्ट होता है. गिल्ट मदरहुड के साथ आता ही है. मेरी मां को अभी भी गिल्ट होता है कि वो कई मौकों पर मेरे पास नहीं पहुंच पाती हैं. जब उन्हें मेरे पास होना होता है, क्योंकि वो जम्मू में है और मैं मुम्बई में. मुझे लगता है कि यह नार्मल है. मदरहुड के साथ बहुत सारा बैगेज आता है, अगर आप खुद को कॉउंसिल करोगे कि आपका काम भी आपकी प्राथमिकता है और आपको इसे बच्चे के साथ अच्छे से बैलेंस करना होता है, तो फिर सब ठीक हो जाता है.

सुमित ने बेबी और आपके काम को बैलेंस करने को लेकर कितना सपोर्ट किया?

उसने काफी मदद की है, जब मेरा शूट होता था, तो वो छुट्टी लेकर बैठ जाता था. उसने इस बात का पूरी तरह से ख्याल रखा कि मैं इस सीरीज की शूटिंग अच्छे से पूरी कर लूं.

टीवी के शोज का आप चेहरा रही हैं, जबकि वेब सीरीज में एक बड़ी कास्ट है , ये सब बातें क्या परेशान करती हैं?

मुझे लगता है कि एक्टर अगर इन चीजों के बारे में सोचने लगेगा, तो वो काम कब करेगा. आपका किरदार अच्छा है. आप सेट पर है. यह बहुत ही अच्छी बात है. हमेशा बात लाइमलाइट की नहीं होती है, बल्कि आप क्या क्वालिटी ऑफ वर्क कर रहे हैं. ये मायने रखता है.

इस वेब सीरीज का शीर्षक तनाव है,क्या चीचें आपको तनाव देती हैं?

मुझे ट्रैफिक और जो मुम्बई में सभी रास्तों पर तोड़-फोड़ चलती रहती है. उससे बहुत तनाव होता है.

आपने टीवी से शुरुआत की है,क्या आप टीवी आगे भी करना चाहेंगी?

मुझे टीवी से कोई दिक्कत नहीं है, सिर्फ परेशानी ये है कि टीवी पर आपको लंबा कमिटमेंट देना पड़ता है. हर दिन दस से बारह घंटे शूट करने पड़ते हैं. अभी मेरा बच्चा छोटा है, तो लंबे कमिटमेंटस नहीं कर सकती हूं. जब वो थोड़ा बड़ा हो जाएगा और टीवी से अच्छा आफर मिलेगा, तो मैं जरूर करना चाहूंगी.

सुमित ओटीटी का बहुत लोकप्रिय चेहरा हैं, क्या ओटीटी प्रोजेक्ट्स के चुनाव में आप उनकी राय लेती हैं?

काम का फैसला मैं और सुमित खुद से लेना पसंद करते हैं. सुमित और मैं काम काम बहुत कम डिस्कस करते हैं, क्योंकि चीजों से डील करने का हमारा तरीका बहुत अलग है. अगर बहुत कंफ्यूजन हो और बिल्कुल भी समझ नहीं आ रहा है, तो हम एक दूसरे से डिस्कस करते हैं.

कोई और प्रोजेक्ट जो आप कर रही हैं?

(हंसते हुए) आप इंतजार कीजिए, आपको जल्द ही पता चल जाएगा. सबकुछ अभी बता दूंगी, तो अगले इंटरव्यू के लिए कुछ बचेगा नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें