Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और पॉपुलर यूट्यूबर एलवीश यादव अपने बेबाक और चुलबुले अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इन दिनों वह कलर्स टीवी के पॉपुलर टीवी रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ में नजर आ रहे हैं. इस शो में सेलेब्स अपने कुकिंग टैलेंट और हंसी मजाक करते हुए दिखाई पड़ते हैं. इसी बीच अब एलवीश ने पहली बार नेशनल टीवी पर अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने शो में खुलकर बताया है कि उनके पास पार्टनर है. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है और फैंस की प्रतिक्रिया बटोर रहा है.
यहां देखें प्रोमो-
एलवीश ने किया रिलेशनशिप कन्फर्म
इंस्टाग्राम हैंडल कलर्स टीवी पर बीते दिन ‘लाफ्टर शेफ 2’ का एक प्रोमो सामने आया, जिसमें एलवीश अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए नजर आए हैं. प्रोमो वीडियो की शुरुआत में भारती पूछती हैं कि ‘प्यार का महीना शुरू हो चूक है, तो बताइए कि प्यार क्या है? इसके बाद वह एलवीश से कहती हैं कि ‘एलवीश से पूछते हैं, जिनकी बहुत बड़ी आर्मी है, क्या आपने कभी प्यार में बॉर्डर तोड़ा? या किसी की अंखियों की गोली खाई.’ इसपर एलवीश जवाब देते हुए बोलते हैं कि ‘मेरा मानना है कि पार्टनर एक ही होना चाहिए.’
‘मेरी जिंदगी में भी एक…’
एलवीश की बातें सुनकर अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन कहते हैं कि ‘एक समय पर एक ही पार्टनर होता है.’ विक्की की बातें सुनकर एलवीश फिर कहते हैं, ‘एक समय पर भी एक ही होना चाहिए और एक लाइफ में भी एक ही होना चाहिए. मेरी जिंदगी में भी एक है.’ एलवीश की बातें सुनकर सब हैरान रह जाते हैं और फिर एलवीश से उनकी पार्टनर पूछते हैं, लेकिन एलवीश हंसी मजाक में ताल देते हैं और प्रोमो खत्म हो जाता है.