22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एल्विश यादव-मैक्सटर्न के बीच हुई दोस्ती, यूट्यूबर बोले- भाईचारा ऑन टॉप

'बिग बॉस ओटीटी 2' विजेता एल्विश यादव पर सागर ठाकुर ने कई गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि एक बार फिर दोनों अच्छे दोस्त बन गए हैं. एल्विश ने इंस्टाग्राम पर सागर के साथ एक तस्वीर साझा की और स्पष्ट किया कि वे फिर से दोस्त हैं.

Elvish Yadav And Maxtern

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता एल्विश यादव ने यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ ​​मैक्सटर्न को सार्वजनिक रूप से पीटने के बाद उनके साथ खुशनुमा फोटो शेयर की. ऐसा लगता है कि एल्विश यादव और सागर ठाकुर, जिन्हें मैक्सटर्न के नाम से भी जाना जाता है, फिर से दोस्त हैं. बता दें कि एक वायरल वीडियो में एल्विश यूट्यूबर को सरेआम पीटते नजर आ रहे थे. हालांकि, अब दोनों ने मनमुटाव खत्म कर दिया है. एल्विश ने 10 मार्च की शाम को अपने पुनर्मिलन की एक तस्वीर साझा की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “एक घर में बर्तन होते हैं, बजेंगे तो सही…. भाईचारा ऑन टॉप.” यह मामला तब सामने आया जब ठाकुर, जो यूट्यूब पर ‘मैक्सटर्न’ नाम से जाने जाते हैं, ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें दावा किया गया कि सोशल मीडिया पर झड़प के बाद एल्विश यादव और उनके फॉलोवर्स ने उन्हें पीटा था.

Read Also- Elvish Yadav-Maxtern Fight: लॉकअप फेम अंजलि अरोड़ा ने किया एल्विश यादव का सपोर्ट, कहा- हम सब आपके साथ…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें