Elvish Yadav: 6 दिन जेल में रहने के बाद अब यूट्यूबर एल्विश यादव बाहर आ गए है. उन्हें कोर्ट से 50-50 हजार रुपए के बेल बॉन्ड पर जमानत मिली है. अब उनके चाहने वालों ने राहत की सांस ली है.
सांप के जहर मामले में एल्विश जेल में बंद थे. अब जेल से बाहर आकर उन्होंने पहला पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, समय दिखाई नहीं देता पर बहुत कुछ दिखा जाता है.
तसवीर में एल्विश यादव लग्जरी कारों के बीचों-बीच खड़े दिख रहे हैं. उस पोस्ट पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, शेर. एक यूजर ने लिखा, वेलकम बैक सर. अब सिस्टम हिला दो. एक यूजर ने लिखा, आपको बाहर देखकर काफी खुशी हुई.
एल्विश ने एक ट्वीट भी किया है, जिसमें वो लिखते है, धन्यवाद सभी का जिन्होंने मेरे लिये प्राथना की. मैं ठीक हूं स्वस्थ हूं.
एल्विश को नोएडा पुलिस ने 17 मार्च को सांप के जहर मामले में गिरफ्तार किया था.
यूट्यूबर पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीसी) अधिनियम, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 284 और 289 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
एल्विश की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और उनके पोस्ट और वीडियोज पर खूब सारे लाइक्स और कमेंट्स आते है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 16.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
वहीं, इससे पहले 8 मार्च को एल्विश का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो सागर ठाकुर की पिटाई करते दिखे थे. जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था.