Elvish Yadav Bail: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. जी हां मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूट्यबर को सांप के जहर मामले में गौतम बुद्ध नगर जिला न्यायालय से जमानत मिल गई है.
बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट और लोकप्रिय यूट्यूबर अनुराग डोभाल ने लिखा, “ऊपर वाला कभी गलत नहीं करेगा फाइनली जमानत मिल गई.”
इधर एल्विश यादव की रूमर्ड गर्लफ्रेंड कीर्ति मेहरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर महादेव की एक फोटो लगाई, जिसके बैकग्राउंड में गाना बज रहा था, खूब लगा लो पहरे रस्ते रब खोले.
एल्विश यादव को चार महीने पहले नोएडा के एक पार्टी में मनोरंजक दवा के रूप में सांप के जहर के संदिग्ध उपयोग की जांच के सिलसिले में 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था.
बाद में उन्हें को सूरजपुर की एक विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
बीते दिनों पुलिस की ओर से यूट्यूबर पर लगाया गया एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट,1985) एक्ट हटा दिया गया था.
पुलिस ने कहा, ” एल्विश यादव पर गलती से एनडीपीएस एक्ट लगा दिया था, यह एक लिपिकीय गलती थी.” बता दें कि एनडीपीएस एक्ट के तहत जमानत मिलना बहुत मुश्किल है.
एल्विश यादव जबसे गिरफ्तार हुआ है, तब से उनके माता-पिता काफी परेशान है. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. वह बस एक ही बात कह रहे थे कि हमारा बेटा बेगुनाह है.
Also Read- Elvish Yadav के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, नोएडा पुलिस ने हटाया NDPS एक्ट, बोले- हमारी तरफ से गलती…