22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Elvish Yadav-Maxtern: एल्विश और मैक्सटर्न के बीच हुई दोस्ती, बिग बॉस ओटीटी 2 विनर ने कहा- भाईचारा ऑन टॉप

Elvish Yadav-Maxtern: एल्विश यादव और सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न के बीच जो लड़ाई चल रहा था, ये सुलझ गया है और अब उनकी दोस्ती हो गई है. ये बातें खुद एल्विश वे अपने फैंस को बताई.

Elvish Yadav-Maxtern: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव और सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न इन दिनों अपनी लड़ाई को लेकर चर्चा में थे. दोनों के बीच जो लड़ाई चल रहा था, अब सुलझ गया है.

Elvish5 1
Elvish yadav-maxtern: एल्विश और मैक्सटर्न के बीच हुई दोस्ती, बिग बॉस ओटीटी 2 विनर ने कहा- भाईचारा ऑन टॉप 9

एल्विश यादव और सागर अब दोस्त बन गए है और ये बातें एल्विश ने ही बताई. एल्विश कुछ देर पहले मैक्सटर्न के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आए. उन्होंने बताया कि अन उनके बीच सब कुछ सुलझ गया है.

Elvish2 1
Elvish yadav-maxtern: एल्विश और मैक्सटर्न के बीच हुई दोस्ती, बिग बॉस ओटीटी 2 विनर ने कहा- भाईचारा ऑन टॉप 10

एल्विश यादव ने बताया कि कोई झगड़ा या अब दुश्मनी नहीं है. जबकि सागर ने कहा कि वो किसी गलतफहमी का शिकार हो गए थे. हालांकि अब उनके बीच सब कुछ क्लियर हो गया है.

Elvish Yadav 3 1
Elvish yadav-maxtern: एल्विश और मैक्सटर्न के बीच हुई दोस्ती, बिग बॉस ओटीटी 2 विनर ने कहा- भाईचारा ऑन टॉप 11

एल्विश यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर सागर ठाकुर, उर्फ ​​मैक्सटर्न के साथ तसवीर पोस्ट की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, एक घर में बर्तन होते हैं. बजेंगे तो सही. भाईचारा टॉप पर.

Elvish4 1
Elvish yadav-maxtern: एल्विश और मैक्सटर्न के बीच हुई दोस्ती, बिग बॉस ओटीटी 2 विनर ने कहा- भाईचारा ऑन टॉप 12

एल्विश के पोस्ट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, सब कुछ पहले से ही तय था. एक ने लिखा, भाईचारा ऑन टॉप. कई यूजर्स ने एल्विश को सपोर्ट भी किया.

Elvish Yadav News
Elvish yadav-maxtern: एल्विश और मैक्सटर्न के बीच हुई दोस्ती, बिग बॉस ओटीटी 2 विनर ने कहा- भाईचारा ऑन टॉप 13

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें एल्विश यादव यूट्यूबर सागर ठाकुर को बुरी तरह पीटते दिखे थे. जिसके बाद दोनों के फैंस के बीच सोशल मीडिया पर कोल्ड वॉर शुरू हो गई थी.

Elvish Sagar1
Elvish yadav-maxtern: एल्विश और मैक्सटर्न के बीच हुई दोस्ती, बिग बॉस ओटीटी 2 विनर ने कहा- भाईचारा ऑन टॉप 14

घटना के बाद, सागर ने एल्विश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और दावा किया कि एल्विश ने उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ने और उसे विकलांग बनाने की कोशिश की.

Sagar1 1 1
Elvish yadav-maxtern: एल्विश और मैक्सटर्न के बीच हुई दोस्ती, बिग बॉस ओटीटी 2 विनर ने कहा- भाईचारा ऑन टॉप 15

गुरुग्राम के सेक्टर 53 में एल्विश के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 149, 323, 506 के तहत सागर पर हमला करने और जान से मारने की धमकी देने के तहत एफआईआर दर्ज की गई.

Elvish3 1
Elvish yadav-maxtern: एल्विश और मैक्सटर्न के बीच हुई दोस्ती, बिग बॉस ओटीटी 2 विनर ने कहा- भाईचारा ऑन टॉप 16

एल्विश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया था कि सागर ने उन्हें और उनके परिवार को खतरनाक धमकियां दी थीं, जिससे उन्हें ऐसा करना पड़ा.

Elvish Yadav-Maxtern Fight: लॉकअप फेम अंजलि अरोड़ा ने किया एल्विश यादव का सपोर्ट, कहा- हम सब आपके साथ…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें