Elvish Yadav News: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने 17 मार्च को वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत सांप के जहर मामले में शामिल होने के लिए गिरफ्तार किया था.
उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था, लेकिन अब खबर है कि उन पर लगाया गया एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट,1985) एक्ट भी पुलिस ने हटा लिया है.
उनका कहना है कि यह उनकी ओर से गलती थी. पुलिस ने कहा, ”हमने गलती से एनडीपीएस एक्ट लगा दिया था, यह एक लिपिकीय गलती थी.” आपको बता दें कि एनडीपीएस एक्ट के तहत जमानत मिलना बहुत मुश्किल है.
बीते दिनों एल्विश यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी, लेकिन स्थानीय बार एसोसिएशन के सदस्यों ने हड़ताल के कारण ये स्थगित हो गई.
आपको बता दें कि पिछले साल एल्विश पर नोएडा सेक्टर 39 में एक पार्टी में पुलिस छापे के बाद सांप और सांप के जहर की आपूर्ति करने का आरोप लगाया गया था.
Also Read- Elvish Yadav News: फिर बढ़ी एल्विश यादव की मुसीबतें, इस वजह से नहीं मिल पाई जमानत
पुलिस को छापे के दौरान पांच कोबरा और लगभग 20 मिलीलीटर सांप का जहर मिला था. तभी से यूट्यूबर निशाने पर बना हुआ था. हालांकि एल्विश ने अभी तक गुनाह कबूल नहीं किया है.
इधर एल्विश की गिरफ्तारी के बाद उनके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. वह अपने बेटे को बेगुनाह बता रहे हैं और जल्द से जल्द जेल से बाहर आने की दुआ मांग रहे हैं.
एल्विश यादव के गिरफ्तार होने पर उनके फैंस जमकर सपोर्ट कर रहे हैं. बिग बॉस 17 फेम ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार ने उनकी जल्द रिहाई की बात की.