Emergency Movie Trailer: जिसके हाथ में सत्ता होती है वो कहलाता है शासक, कंगना रनौत की इमरजेंसी है मस्ट वॉच

Emergency Trailer: कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर आज फाइनली रिलीज कर दिया गया है. मूवी में कंगना इंदिरा गांधी के जीवन को दिखाती है. उनका दमदार डायलॉग इंडिया इज इंदिया एंड इंदिरा इज इंडिया खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

By Ashish Lata | August 14, 2024 5:26 PM
an image

Emergency Movie Trailer: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने आखिरकार अपनी मोस्ट अवेटेड निर्देशित फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर जारी कर दिया है. इसमें कंगना जहां इंदिरा गांधी की भूमिका में चमक रही हैं, वहीं अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाख नायर और मिलिंद सोमन भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर ‘लोकतांत्रिक भारत के सबसे काले समय’ की झलक देती है. इसके अलावा ये आपातकाल, भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता, खालिस्तान आंदोलन का उदय और जेपी आंदोलन सहित कई विषयों को भी छूती है.

इमरजेंसी का धमाकेदार ट्रेलर आउट

  • इमरजेंसी के ट्रेलर में युवा इंदिरा के राजनीति में प्रवेश करते ही उनके पिता, जवाहरलाल नेहरू के साथ रिश्ते को दिखाया गया है.
  • इसके बाद यह दिखाया जाता है कि वह अपने लंबे करियर के दौरान युद्धों, राजनीतिक अशांति और बहुत कुछ को कैसे संभालती है
  • ट्रेलर यह भी बताता है कि कैसे इंदिरा गांधी का जीवन ‘शेक्सपियरियन त्रासदी’ था.
  • वीडियो में कुछ धमाकेदार डायलॉग्स भी सुनाई देते हैं.
  • जिसमें ‘इंडिया इज इंदिरा एंड इंदिरा इज इंडिया’, ‘जिसके हाथ में सत्ता होती है वो कहलाता है शासक’, ‘राजनीति में कोई किसी का सगा नहीं होता है’ शामिल है.

Also Read- Emergency trailer : कंगना रनौत की नई फिल्म इमरजेंसी, ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान

Also Read- Emergency: ‘दादी और पिता के नाम पर वोट बटोरते हैं क्या उनके कारनामों की भी जिम्मेदारी लेंगे’, कंगना का राहुल पर हमला

इमरजेंसी के ट्रेलर को फैंस ने बताया मस्ट वॉच

इमरजेंसी का ट्रेलर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, ”इंडिया इज इंदिरा एंड इंदिरा इज इंडिया!!! देश के इतिहास की सबसे ताकतवर महिला, उन्होंने इतिहास का सबसे काला अध्याय लिखा! साक्षी महत्वाकांक्षा अत्याचार से टकराती है. #आपातकालीनट्रेलर अभी जारी! कंगना ने ट्रेलर के साथ लिखा, ”#कंगना रनौत की #इमरजेंसी 6 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.” फैंस ने ट्रेलर पर एक से बढ़कर एक कमेंट किया. एक यूजर ने लिखा, ये मूवी तो मस्ट वॉच है.. जरूर एंजॉय करूंगा.

इमरजेंसी के बारे में

हाल ही में मेकर्स ने इस पीरियड फिल्म की नई रिलीज डेट का खुलासा किया. कंगना ने अपने चुनाव प्रचार के कारण फिल्म को स्थगित करने की घोषणा की थी. हिमाचल प्रदेश के मंडी में लोकसभा चुनाव में अपनी जीत के बाद, अभिनेत्री ने एक पोस्टर के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा की. यह राजनीतिक ड्रामा 6 सितंबर, 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

Entertainment Trending Videos

Also Read- फिल्मों से अलग है राजनीति की कंगना

Exit mobile version