Emraan Hashmi ने अपने जन्मदिन पर फैंस को दी ट्रीट, Ishq Nahi Karte सॉन्ग हुआ रिलीज

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने अपने जन्मदिन के दिन फैंस को तोहफा देते हुए अपना नया गाना 'इश्क नहीं करते' रिलीज कर दिया है. इस गाने को बी प्राक ने गाया है. साथ यह एक दिल तोड़ने वाला गाना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2022 5:16 PM

Ishq Nahi Karte (Video) Emraan Hashmi | B Praak | Jaani | Sahher B | Raj Jaiswal | New Sad Song 2022

Happy Birthday Emraan Hashmi: बॉलीवुड के ‘सीरियल किसर’ इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) आज अपना 43वां बर्थडे माना रहे हैं. अब इस खास मौके पर एक्टर ने फैंस को बड़ी ट्रीट देते हुए अपने मोस्ट अवेटेड सॉन्ग ‘इश्क नहीं करते’ (Ishq Nahi Karte) रिलीज कर दिया है. इस गाने का फैंस कई दिनों से बेस्रबी से इंतजार कर रहे थे. इमरान हाशमी के नये म्यूजिक वीडियो में फेमस सिंगर बी प्राक ने अपनी आवाज दी है. यह गाना प्यार में मिले धोखे पर आधारित है. इस गाने में इमरान हाशमी और सहर बांबा की जोड़ी एक और दिल को छू लेने वाला नंबर देने की उम्मीद पर खरी उतरी है. सॉन्ग DRJ Records के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. आपको बता दें कि इमरान अपना जन्मदिन अक्षय कुमार के साथ अपनी नई फिल्म सेल्फी के सेट पर मना रहे हैं. वह टाइगर 3 में सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ भी नजर आएंगे.

Next Article

Exit mobile version