Oscars 2024 नॉमिनेटेड ये 10 फिल्में ओटीटी पर करें एंजॉय, एंटरटेनमेंट का मिलेगा डबल डोज

Oscars 2024: ऑस्कर 2024 के प्रीमियर के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इस बार ‘ओपेनहाइमर’, ‘बार्बी’, ‘पुअर थिंग्स’ और ‘पास्ट लाइव्स’ सहित ब्लॉकबस्टर ने कई कैटेगरी में अपना दबदबा बनाया है. आइये आप किस ओटीटी पर इसे देख सकते हैं.

By Ashish Lata | March 9, 2024 2:18 PM
an image

Oscars 2024: 96वें अकादमी पुरस्कारों की चकाचौंध और ग्लैमर नजदीक है, जो सिनेमा में बेस्ट का जश्न मनाने वाली सितारों से सजी रात का वादा करता है. प्रसिद्ध जिमी किमेल द्वारा आयोजित, ऑस्कर 2024 एक यादगार रात होगी, जिसमें कई फिल्मों को अवॉर्ड मिलेंगे. ऐसे में अगर आप नॉमिनेशन मिलने वाली फिल्मों को देखना चाहते हैं, तो अभी जानिए. अमेरिकन फिक्शन साल 2023 में रिलीज हुई थी. फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. ‘एनाटॉमी ऑफ ए फॉल’ एक महिला पर केंद्रित है, जिसपर अपने पति की हत्या का संदेह है और उनका अंधा बेटा एकमात्र गवाह बन जाता है. ‘बार्बी’ में मार्गोट रॉबी और रयान गोसलिंग बार्बी और केन के रूप में नजर आ रहे हैं. फिल्म जियो सिनेमा और अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. ओपेनहाइमर फिल्म रॉबर्ट ओपेनहाइमर की जिंदगी पर आधारित है. इसे अमेजन प्राइम पर देख सकते है. पुअर थिंग्स को हुलु पर देख सकते है. ‘पास्ट लाइव्स’ नोरा और हे सुंग पर केंद्रित है, जो बचपन के दोस्त हैं लेकिन नोरा के साउथ कोरिया छोड़ने के बाद उनका संपर्क टूट गया. ये प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. ‘द जोन ऑफ इंटरेस्ट’ को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते है.

Also Read- Barbie से लेकर Oppenheimer तक, इस ओटीटी पर एंजॉय करें ऑस्कर 2024 नॉमिनेटेड ये 10 फिल्में

Exit mobile version