15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीकेंड में इन हॉरर वेब सीरीज को जरूर करें एंजॉय, भगवान का नाम जपने पर हो जाएंगे मजबूर

Horror Web Series: वीकेंड आ चुका है, ऐसे में अगर आप कुछ तूफानी करना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ हॉरर वेब सीरीज के नाम बताएंगे, जिसे अगर आप ओटीटी पर देख लेंगे, तो डर से भगवान का नाम जपना पड़ सकता है.

Horror Web Series: हम आपको आज वीकेंड पर एंजॉय करने के लिए कुछ धमाकेदार हॉरर वेब सीरीज के नाम बताएंगे, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े होना तय है. इसमें टाइपराइटर से लेकर घोल और द वॉकिंग डेड शामिल है.

Adhura
Adhura

अधूरा
एक बोर्डिंग स्कूल पर आधारित, अनन्या बनर्जी और गौरव के चावला की ओर से निर्देशित इस हॉरर थ्रिलर में इश्वाक सिंह, रसिका दुग्गल, श्रेनिक अरोड़ा और राहुल देव मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस सीरीज को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Also Read- OTT पर मौजूद इन वेब सीरीज को बिल्कुल भी न करें मिस, एंटरटेनमेंट के साथ मिलेंगे धमाकेदार ट्विस्ट

Typerwrioter
Typewriter

टाइपराइटर
सुजॉय घोष की ओर से निर्देशित यह हिंदी हॉरर सीरीज तीन दोस्तों की कहानी को दिखाती है, जो भूत की तलाश में गोवा के विला में जाते है. यहां उनके साथ कुछ अजीबों-गरीब घटना होती है. इस वेब सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Ghoul
Ghoul

घोल
राधिका आप्टे, मानव कॉल, और रोहित पाठक स्टारर घोल एक ऐसी सीरीज है, जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े होना तय है. यह फिल्म अरब लोककथा के राक्षस पर बेस्ड है. असल में घोल एक जिन्न होता है. आप इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.

Also Read- Horror Web Series: रोंगटे खड़े कर देने वाले 8 हॉरर वेब सीरीज, जिसे देखकर चकरा जाएगा दिमाग

Gehraiyaan
Gehraiyaan

गहराइयां
बैंगलोर में एक दर्दनाक घटना के बाद, रेयना अपने करियर पर फोकस करने के लिए मुंबई चली जाती है. वह सर्जन के तौर पर दोबारा काम शुरू करती है. लेकिन जिस पेशेंट की उसने ऑटोप्सी की होती है, उसी की आत्मा हॉस्पिटल में भटकने लगती है. आप इसे जियो सिनेमा पर एंजॉय कर सकते हैं.

The Walking Dead
The walking dead

द वॉकिंग डेड
‘द वॉकिंग डेड’ एक अमेरिकी पोस्ट हॉरर वेब सीरीज है. कहानी एक जोंबी प्रकोप से तबाह हुई दुनिया में सामने आती है, जहां पुनर्जीवित लाशों को ‘वॉकर’ कहा जाता है. मुख्य कहानी रिक ग्रिम्स जैसे कैरेक्टर के नेतृत्व में जीवित बचे लोगों के एक ग्रुप के इर्द-गिर्द केंद्रित है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.

ूहसवोग्
Tumbbad

‘तुम्बाड’
राही अनिल बर्वे की ओर से निर्देशित यह फिल्म 1918 और 1947 के बीच महाराष्ट्र में स्थापित है, जिसमें कोंकणस्थ ब्राह्मण परिवार की तीन पीढ़ियों को देवताओं द्वारा शापित पैतृक खजाने की खोज करते दिखाया गया है. आप इसे वीकेंड में जरूर नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Also Read- Bigg Boss OTT 3: क्या बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा बनेंगी शिवांगी जोशी, एक्ट्रेस ने यूं किया रिएक्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें