![Anupama: एक्टिंग के साथ-साथ साइड बिजनेस से करोड़ों कमाती हैं अनुपमा, जीती है लग्जरी लाइफस्टाइल, जानिये नेटवर्थ 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/e1b2f071-c8f4-4a75-922f-fd28e37a2abe/rupali4.jpg)
Rupali Ganguly Net Worth: टीवी इंडस्ट्री की टॉप मोस्ट एक्ट्रेस रुपाली गांगुली आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोवर्स है, जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं.
![Anupama: एक्टिंग के साथ-साथ साइड बिजनेस से करोड़ों कमाती हैं अनुपमा, जीती है लग्जरी लाइफस्टाइल, जानिये नेटवर्थ 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/e2b8a46c-98c6-4dfe-b59a-814981484f50/rupali3.jpg)
रुपाली गांगुली का शो अनुपमा सुपरहिट है. ऐसे में एक्ट्रेस एक्टिंग के साथ-साथ साइड बिजनेस भी चलाती है. जिससे वह लाखों की कमाई करती हैं. वह एडवरटाइजिंग एजेंसी की मालकिन हैं.
![Anupama: एक्टिंग के साथ-साथ साइड बिजनेस से करोड़ों कमाती हैं अनुपमा, जीती है लग्जरी लाइफस्टाइल, जानिये नेटवर्थ 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-07/9f3f5be7-d975-4453-b97b-0059c6572628/anupamaa.jpg)
अनुपमा टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हैं, रिपोर्ट्स की मानें तो रुपाली एक एपिसोड के लिए करीब 3 लाख रुपए चार्ज करती हैं. उनका नेटवर्थ 20 करोड़ के आस-पास है.
![Anupama: एक्टिंग के साथ-साथ साइड बिजनेस से करोड़ों कमाती हैं अनुपमा, जीती है लग्जरी लाइफस्टाइल, जानिये नेटवर्थ 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/30775300-c457-4064-9427-13d7bb2bdcfd/rupali_ganguly.jpg)
रुपाली गांगुली का मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट है, जिसमें वह अपने पति अश्विन के वर्मा और बेटे के साथ रहती हैं. इस घर में 3 बेडरूम है, जहां बालकनी से नेचर का खूबसूरत नजारा दिखता है.
![Anupama: एक्टिंग के साथ-साथ साइड बिजनेस से करोड़ों कमाती हैं अनुपमा, जीती है लग्जरी लाइफस्टाइल, जानिये नेटवर्थ 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-02/aed8034f-ef46-4572-9f41-beaef36f62a9/rupali4__cvr.jpg)
आलीशान घर के साथ-साथ रुपाली के पास लग्जरी गाड़ियां भी है. जिसमें सबसे पहले जगुआर एक्सजे है. इस गाड़ी की कीमत मार्केट में करीब 90 लाख रुपये हैं. इसके अलावा उनके पास महिंद्रा थार है, जो लगभग 16 लाख रुपये की आती है.