18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: अनुपमा छोड़ते ही किंजल के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, तोशू की पत्नी अब नजर आएगी इस शो में!

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 को लेकर दर्शकों के बीच काफी ज्यादा क्रेज है. रियलिटी शो में इस समय वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. इसमें अलग-अलग कंटेस्टेंट का नाम सामने आ रहा है. इसमें एक नाम अनुपमा फेम किंजल यानी निधि शाह है.

Undefined
Anupama: अनुपमा छोड़ते ही किंजल के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, तोशू की पत्नी अब नजर आएगी इस शो में! 11

अनुपमा में किंजल का रोल निधि शाह निभा रही है. तीन साल तक निधि ने ये रोल निभाया है और अब वो इस किरदार को अलविदा कह रही है. फैंस ये जानकर काफी दुखी होंगे.

Undefined
Anupama: अनुपमा छोड़ते ही किंजल के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, तोशू की पत्नी अब नजर आएगी इस शो में! 12

पिंकविला से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, मेरा मानना है कि यह मेरे लिए शो छोड़ने का सही समय था. करने के लिए बहुत कुछ नहीं बचा था और यह हमेशा बेहतर होता है कि किसी किरदार को खींचा न जाए और उसका अंत किया जाए.

Undefined
Anupama: अनुपमा छोड़ते ही किंजल के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, तोशू की पत्नी अब नजर आएगी इस शो में! 13

निधि शाह ने कहा, मुझे यह भी लगता है कि सीरियल में किंजल का ग्राफ बहुत अच्छा था. मुझे कुछ अद्भुत ट्रैक और इमोशन प्रदर्शन करने का चांस मिला.

Undefined
Anupama: अनुपमा छोड़ते ही किंजल के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, तोशू की पत्नी अब नजर आएगी इस शो में! 14

निधि ने कहा, जब मुझे रोल के बाहर निकलने के बारे में पता चला, तो मैं भावुक और अभिभूत हो गई. मैंने इस रोल को बहुत समर्पण के साथ निभाया है.

Undefined
Anupama: अनुपमा छोड़ते ही किंजल के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, तोशू की पत्नी अब नजर आएगी इस शो में! 15

निधि शाह उर्फ किंजल ने पुष्टि की कि उन्होंने शो छोड़ दिया है लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि वह शो में दोबारा प्रवेश करेंगी या नहीं. अब वो अगले किस प्रोजेक्ट में नजर आएंगी, इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है.

Undefined
Anupama: अनुपमा छोड़ते ही किंजल के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, तोशू की पत्नी अब नजर आएगी इस शो में! 16

सोशल मीडिया पर ऐसा बज है कि निधि शाह बिग बॉस 17 में वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में एंट्री लेंगी. हालांकि इस बात पर मेकर्स और ना ही एक्ट्रेस की तरफ से कुछ कहा गया है.

Undefined
Anupama: अनुपमा छोड़ते ही किंजल के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, तोशू की पत्नी अब नजर आएगी इस शो में! 17

निधि शाह को अनुपमा से काफी लोकप्रियता मिली है. शो ने उन्हें काफी पॉपुलर कर दिया है. सीरियल में वो अनुपमा की बड़ी बहू किंजल का रोल निभाती है. वो शो में एक आदर्श बहू है.

Undefined
Anupama: अनुपमा छोड़ते ही किंजल के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, तोशू की पत्नी अब नजर आएगी इस शो में! 18

अनुपमा की किंजल यानी निधि असल लाइफ में काफी ग्लैमरस और खूबसूरत है. उनके इंस्टाग्राम पर उनकी कई तसवीरें हैं, जिसमें वो अपनी अंदाए फ्लॉन्ट करती दिख रही है.

Undefined
Anupama: अनुपमा छोड़ते ही किंजल के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, तोशू की पत्नी अब नजर आएगी इस शो में! 19

अनुपमा की राखी दवे ने भी सीरियल को अलविदा कह दिया है. कहा जा रहा है कि वो भी बिग बॉस 17 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेंगी. हालांकि अगर ऐसा होता है तो मां-बेटी की जोड़ी शो में दिखेंगी.

Undefined
Anupama: अनुपमा छोड़ते ही किंजल के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, तोशू की पत्नी अब नजर आएगी इस शो में! 20

बता दें कि अनुपमा में किंजल, राखी दवे की बेटी का रोल निभाती है. हालांकि दोनों अब शो छोड़ चुकी है. वो तोशू की पत्नी और अनुपमा की बहू का रोल निभाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें